Xiaomi ने रेड्मी 6A स्मार्टफोन को अपनी रेड्मी 6 सीरीज़ के दो अन्य स्मार्टफोंस के साथ लॉन्च किया था। आज इस फोन को एक बार फिर सेल में लाया जा रहा है।
अगर आप एक बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो ऐसे कई विकल्प बाज़ार में मौजूद हैं। बात करें ऐसे ही एक स्मार्टफोन शाओमी रेड्मी 6A की तो इस डिवाइस को भारतीय यूज़र्स ने काफी पसंद किया है और एक बार फिर आज इस स्मार्टफोन को सेल में लाया जा रहा है। इस स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी और इसकी कीमत Rs 5,999 रखी गई है। साथ ही सेल के दौरान डिवाइस को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है और कम्पनी ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है। यह फोन गूगल के एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के MIUI 9.6 पर काम करता है और 3,000mAh की बैटरी से लैस है।
Redmi 6A को फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है और डिवाइस को मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक से अनलॉक करने का विकल्प भी शामिल किया गया है। Redmi 6A 12 nm FinFET के साथ हेलियो A22 प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लोक स्पीड 2.0 Ghz है। फोन में दो सिम स्लॉट्स के अलवा डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है। रेड्मी 6A डुअल VoLTE और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है।