शाओमी ने रेड्मी 6 प्रो स्मार्टफोन को Rs 10,999 और Rs 12,999 की कीमत में पेश किया है और यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे अमेज़न पर सेल में उपलब्ध होगा।
Xiaomi Redmi 6 Pro की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है। यह सेल मी.कॉम और अमेज़न इंडिया पर शुरू होने वाली है। शाओमी के अन्य फोंस की तरह रेड्मी 6 प्रो भी फ़्लैश सेल में उपलब्ध होगा। Xiaomi ने दो हफ्ते पहले Redmi 6 लाइनअप को भारत में लॉन्च किया था।
इससे पहले 11 सितम्बर को Redmi 6 Pro की पहली फ़्लैश सेल का आयोजन किया जा चुका है और यह स्मार्टफोन की दूसरी फ़्लैश सेल है। यह एक फ़्लैश सेल है इसलिए मोबाइल फोन के कुछ ही यूनिट उपलब्ध होंगे, इसलिए अगर आप डिवाइस को खरीदना चाह रहे हैं तो तेज़ इन्टरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें और सेल कुछ मिनट पहले ऑनलाइन रहें।
Redmi 6 Pro की कीमत और ऑफर्स
Xiaomi Redmi 6 Pro दो विकल्पों में उपलब्ध होगा, इसके एक वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है तथा दूसरा वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है और इनकी कीमत क्रमश: Rs 10,999 और Rs 12,999 है। Redmi 6 Pro को खरीदने पर रिलायंस जियो यूज़र्स को Rs 2,220 का इंस्टेंट कैशबैक और 4.5TB 4G डाटा के साथ हंगामा म्यूजिक का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। अमेज़न द्वारा ICICI डेबिट या क्रेडिट कार्ड से डिवाइस को EMI पर खरीदने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
Redmi 6 Pro की स्पेसिफिकेशन
Redmi 6 Pro में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच दिया गया है। यूज़र्स इस नौच को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। फोन को एल्युमीनियम बॉडी दी गई है और यह ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रेड कलर के विकल्पों में उपलब्ध है।
Redmi 6 Pro स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 12 और 5 मेगाप्क्सिल का डुअल कैमरा दिया गया है, पोर्ट्रेट मॉड के लिए AI सपोर्ट लेकर आता है। Redmi Note 5 Pro में भी समान कैमरा सेटअप मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है जो HDR और AI पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।