Xiaomi Redmi 6 Pro हाल ही में भारत में लॉन्च हुई Redmi 6 सीरीज़ का हाई-एंड डिवाइस है जो आज दोपहर 12 बजे सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। यह स्मार्टफोन आज अमेज़न इंडिया और मी.कॉम पर सेल के लिए आएगा।
Redmi 6 Pro की सेल दोनों प्लेटफार्म mi.com और Amazon.in पर आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह स्मार्टफोन दो विकल्पों में उपलब्ध है, इसके बेस वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है तथा दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत क्रमश: Rs 10,999 और Rs 12,999 है। रिलायंस जियो यूज़र्स को Redmi 6 Pro खरीदने पर Rs 2,200 का इंस्टेंट कैशबैक और 4.5TB हाई-स्पीड डाटा मिल रहा है।
Redmi 6 Pro में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच दिया गया है। यूज़र्स इस नौच को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। फोन को एल्युमीनियम बॉडी दी गई है और यह ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रेड कलर के विकल्पों में उपलब्ध है।
Redmi 6 Pro स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 12 और 5 मेगाप्क्सिल का डुअल कैमरा दिया गया है, पोर्ट्रेट मॉड के लिए AI सपोर्ट लेकर आता है। Redmi Note 5 Pro में भी समान कैमरा सेटअप मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है जो HDR और AI पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।
Redmi 6 Pro कनेक्टिविटी के लिए WiFi, ब्लूटूथ, GPS, इन्फ्रारेड और 4G LTE सपोर्ट करता है। डिवाइस में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और चार्जिंग तथा डाटा ट्रान्सफर के लिए यह माइक्रो-USB पोर्ट का उपयोग करता है। Redmi 6 Pro रेड, रोज़ गोल्ड, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है।