Xiaomi के पहले नौच डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन Redmi 6 Pro के लिए एंड्राइड 9 पाई का अपडेट जारी किया जा रहा है। कम्पनी ने Redmi 6 Pro और कई डिवाइसेज़ को एंड्राइड 8.1 ओरियो पर लॉन्च किया था और अब इन डिवाइसेज़ के लिए कम्पनी के कस्टम इंटरफेस के साथ एंड्राइड 9 पाई अपडेट जारी किया जा रहा है। Redmi 6 Pro डिवाइसेज़ के लिए सीधे तौर पर एंड्राइड 9 पाई अपडेट जारी नहीं किया गया है, बल्कि यह शाओमी के MIUI 9.3.14.0 बीटा अपडेट के हिस्से के रूप में रिलीज़ किया गया है।
Redmi 6 Pro के किसी भी नॉन-रूटेड, बूटलोडर लोक्ड वर्जन पर अपडेट को इंस्टाल किया जा सकता है और कम्पनी फीडबैक के आधार पर जनरल यूज़र्स के लिए अपडेट जारी करेगी। चीन के स्मार्टफोन निर्माता ने MIUI फोरम पर Redmi 6 Pro के लिए एंड्राइड पाई पर आधारित MIUI 9.3.14.0 की घोषणा की है। MIUI 9.3.14.0 अपग्रेड के बाद स्मार्टफोन में डुअल 4G LTE और VoLTE सपोर्ट मिलेगा। यह अपडेट पाने के लिए, Xiaomi Redmi 6 Pro यूज़र्स को अपडेटर एप्प के उपयोग से रिकवरी ROM के साथ MIUI 9.3.14.0 को मैन्युअली डाउनलोड और इन्स्टाल करना होगा।
Redmi 6 Pro में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच दिया गया है। यूज़र्स इस नौच को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। फोन को एल्युमीनियम बॉडी दी गई है। Redmi 6 Pro स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 12 और 5 मेगाप्क्सिल का डुअल कैमरा दिया गया है, पोर्ट्रेट मॉड के लिए AI सपोर्ट लेकर आता है। Redmi Note 5 Pro में भी समान कैमरा सेटअप मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है जो HDR और AI पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।
Redmi 6 Pro कनेक्टिविटी के लिए WiFi, ब्लूटूथ, GPS, इन्फ्रारेड और 4G LTE सपोर्ट करता है। डिवाइस में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है और यह एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और चार्जिंग तथा डाटा ट्रान्सफर के लिए यह माइक्रो-USB पोर्ट का उपयोग करता है। Redmi 6 Pro रेड, रोज़ गोल्ड, गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy M10 vs Xiaomi Redmi 6 Pro