जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले सप्ताह भारत में अपने Redmi 6 सीरीज के नए स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 6 Pro को Xiaomi द्वारा भारत में पेश किया गया था। इस डिवाइस की शुरूआती कीमत Rs 10,999 है। हालाँकि इसे लॉन्च हुए अभी कुछ ही समय बीता है लेकिन आज इसकी पहली फ़्लैश सेल होने जा रही है। आज Xiaomi Redmi 6 Pro स्मार्टफोन की अमेज़न इंडिया और मी.कॉम के माध्यम से आज दोपहर 12 बजे होने वाली सेल में ले सकते हैं।
अगर आप Xiaomi Redmi 6 Pro स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, तो आपको इस सेल के शुरू होने से कुछ समय पहले ही इंटरनेट पर सलाह दी जाती है, असल में जैसा कि देखा गया है कि फ़्लैश सेल में डिवाइस जल्दी ही सोल्ड आउट हो जाते हैं। अब अगर आप Xiaomi Redmi 6 Pro स्मार्टफोन को लेना चाहते हैं तो आपको कुछ जल्दी करनी होगी। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि Xiaomi Redmi 6 स्मार्टफोन को 10 सितम्बर यानी बीते कल ही सेल के लिए फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध करा दिया गया था।
Redmi 6 Pro के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,999 रूपये की कीमत में पेश किया गया है तथा इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 12,999 रूपये की कीमत में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर यानी 11 सितम्बर को 12:00PM को अमेज़न.इन और मी.कॉम पर शुरू होगी।
Redmi 6 Pro में 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसके टॉप पर नौच दिया गया है। यूज़र्स इस नौच को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं। फोन को एल्युमीनियम बॉडी दी गई है और यह ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रेड कलर के विकल्पों में उपलब्ध है।
Redmi 6 Pro स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। डिवाइस में 12 और 5 मेगाप्क्सिल का डुअल कैमरा दिया गया है, पोर्ट्रेट मॉड के लिए AI सपोर्ट लेकर आता है। Redmi Note 5 Pro में भी समान कैमरा सेटअप मौजूद है। डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है जो HDR और AI पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।