शाओमी ने अपने बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रेड्मी 5A के लिए नया MIUI 10 अपडेट जारी कर दिया है।
शाओमी रेड्मी 5A इस साल अब तक बिकने वाला बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन साबित हुआ है। इस स्मार्टफोन को दिसम्बर 2017 में लॉन्च किया गया था और यह MIUI 9 के साथ लॉन्च हुआ था जिसे MIUI 10 पर अपडेट किया जा रहा है।
शाओमी ने इस साल अपनी 8वीं सालगिरह पर MIUI 10 की घोषणा की थी और सभी सपोर्टेड डिवाइसेज के लिए यह नया अपडेट जारी किया जा रहा है। शाओमी के रेड्मी नोट 5, रेड्मी नोट 4 और जल्द लॉन्च होने वाले रेड्मी नोट 6 प्रो को यह अपडेट प्राप्त हो चुका है। अब रेड्मी 5A के लिए भी नया अपडेट जारी कर दिया गया है और अन्य सभी शाओमी फोंस की तरह इस फोन के चीन के वैरिएंट को पहले यह अपडेट मिलेगा जिसे बाद में ग्लोबल वैरिएंट के लिए पेश किया जाएगा।
हालांकि, ऐसा हो सकता है कि रेड्मी 5A के लिए इस अपडेट को ग्लोबली जारी किया गया है क्योंकि कई भारतीय यूज़र्स को भी नया oS अपडेट प्राप्त हो चुका है।
याद दिला दें, रेड्मी 5A को MIUI 9 के साथ लॉन्च किया गया था जो एंड्राइड 7.1.2 नोगट पर आधारित था। अब इस फोन के लिए नया अपडेट कई महीनो तक बीटा अपडेट्स आने के बाद जारी किया गया है। ग्लोबल स्टेबल रोम को बैच में भेजा गया था और ऐसा हो सकता है कि ये अपडेट यूज़र्स को तुरंत न मिले।
रेड्मी 5A के लिए जारी हुआ MIUI 10 ग्लोबल स्टेबल रोम MIUI 10.1.1.0.NCKMIFA बिल्ड नंबर के साथ आता है और यह अपडेट OTA के ज़रिए डाउनलोड किया जा सकता है। निराशा की बात यह है कि यह अपडेट अब भी ओरियो के बजाए नोगट पर आधारित है और शाओमी इस साल के आखिर तक ओरियो पर आधारित MIUI 10 रेल्लेअसे रिलीज़ करने की तैयारी कर रहा है।