चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आज भारत में अपने हाल ही लॉन्च किये गए कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 5 की सेल का आयोजन करने जा रहा है, इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से अमेज़न इंडिया और मी.कॉम के माध्यम से सेल किया जाने वाला है। इस स्मार्टफोन को भारत में Rs. 7,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी द्वारा पिछले साल दिसम्बर में ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है, इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ इसका एक बड़ा वर्जन यानी Xiaomi Redmi 5 Plus स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। हालाँकि कंपनी ने Xiaomi Redmi 5 Plus स्मार्टफोन को भारत में Redmi Note 5 स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। अब देखना यह है कि क्या यह स्मार्टफोन भी कंपनी को भारत में अपने दबदबे को बनाए रखने में मदद करता है या नहीं।
फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है खास ऑफर
Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन को 5.7-इंच की HD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह 1440×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ फोन में मौजूद है। आपको यह भी बता देते हैं कि स्मार्टफोन को 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है।
स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया जा रहा है, साथ ही इसमें आपको 2GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन को एक 32GB स्टोरेज वर्जन में भी लॉन्च किया गया है, जो आपको 3GB रैम और 4GB रैम ऑप्शन में मिल सकता है।
फ्लिपकार्ट पर इन स्मार्टफोंस पर मिल रहा है खास ऑफर
फोन में आपको एक 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का एक सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। इन दोनों ही कैमरा के माध्यम से आप 1080 विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। फोन में एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करता है, और इसके एक 3300mAh क्षमता की एक बैटरी भी दी गई है। इसके अलावा अगर कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि बेस वैरिएंट यानी 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट को आप Rs. 7,999 की कीमत में ले सकते हैं, इसके अलावा 3GB रैम और 4GB रैम वाले वैरिएंट्स को क्रमश: Rs. 8,999 और Rs. 10,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है।