शाओमी रेड्मी 4, रेड्मी 4A स्मार्टफ़ोन पेश

Updated on 07-Nov-2016
HIGHLIGHTS

शाओमी रेड्मी 4 और रेड्मी 4 प्रो में 5-इंच की डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मौजूद है.

शाओमी ने आखिर कार रेड्मी 4 पेश कर दिया है, फ़िलहाल कंपनी ने अपनी नई रेड्मी सीरीज को चीन में ही उतारा है. शाओमी रेड्मी 4 दो वेरियंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 699 Yuan (लगभग Rs 6,990) से शुरू होती है, वहीँ रेड्मी 4A की कीमत 499 Yuan (लगभग Rs 4,990) है. 

शाओमी रेड्मी 4 और रेड्मी 4A में यूनिबॉडी डिज़ाइन दिया गया है. रेड्मी 4A एक लोअर-एंड स्मार्टफ़ोन जिसमें 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज मौजूद है इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर भी दिया गया है. दोनों डिवाइसेस में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, रेड्मी 4A में 720p HD पैनल मौजूद है. 

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

शाओमी रेड्मी 4 दो वेरियंट में पेश किया गया है. रेड्मी 4 में 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज दी गई है. इसमें स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है, वहीँ इसके प्रो वेरियंट में 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. शाओमी रेड्मी 4 स्टैण्डर्ड वर्जन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, वहीँ इसके प्रो वेरियंट में फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. रेड्मी 4 में 128GB के माइक्रो SD कार्ड स्लॉट को भी दिया गया है. 

शाओमी रेड्मी 4 और रेड्मी 4A में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. रेड्मी 4 में 4100mAh की बैटरी दी गई है, इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, वहीँ रेड्मी 4A में 3120mAh की बैटरी मौजूद है. 

शाओमी रेड्मी 4 में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है और इसकी कीमत 699 Yuan है (लगभग Rs. 6,990), वहीँ स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस वेरियंट की कीमत 899 Yuan (लगभग Rs. 8,990) है. शाओमी ने अभी हाल ही में रेड्मी 3S और रेड्मी 3S प्राइम को भी भारत में पेश किया है, उम्मीद है कि शाओमी जल्द ही रेड्मी 4 सीरीज को भी भारत में पेश करेगी.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

Connect On :