शाओमी के पुराने प्रसिद्ध बजट फोंस Redmi 3S, 3S Prime और Redmi 4 के लिए MIUI 10 का स्टेबल अपडेट जारी हो चुका हैI
शाओमी ने आखिरकार अपने पुराने स्मार्टफोंस Redmi 3S/3S Prime और Redmi 4 के लिए MIUI 10 का स्टेबल रोम जारी कर दिया है। वर्तमान में यह अपडेट भारतीय यूज़र्स के लिए जारी हो चुका है और एंड्राइड 8.1 ओरियो को लाता है। शाओमी का यह MIUI 10 V10.1.1.0.NAMMIFI अपडेट 1392 MB का है। Redmi 3S/3S Prime के लिए यह अपडेट V10.1.1.0.MALMIFI वर्ज़न नंबर के साथ आता है और इसका साइज़ 1.3GB हैI
यह नया अपडेट कई दिलचस्प फीचर्स के साथ आता हैI यूज़र्स को इस अपडेट के बाद पूरा नया यूज़र इंटरफेस फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस के साथ मिलेगाI इसमें नया नेचुरल साउंड सिस्टम भी शामिल हैI इसके अलावा अपडेट में कई नए सुधर और ऑप्टीमाइज़ेशन शामिल हैंI
लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानने के लिए यूज़र्स को सेटिंग्स में जाना होगा और यहाँ अबाउट फोन में दिए गए सिस्टम अपडेट विकल्प पर क्लिक कर के चेक फॉर अपडेट्स विकल्प चुनना होगाI MIUI 10 स्टेबल अपडेट के मैन्युअल फ़्लैश के लिए कम्पनी ने स्मार्टफोसं के लिए फ़ास्टबूट और रिकवरी ROM लिंक्स शेयर किए हैंI OnePlus 6T बनाम Xiaomi POCO F1 के बीच तुलना; किस डिवाइस में कितना दम?
इस हफ्ते की शुरुआत में Redmi 5 को भी MIUI 10.1 ग्लोबल बीटा प्राप्त हो चुका है जो डुअल 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता हैI इसका मतलब है कि फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करने के बाद Redmi 5 यूज़र्स दोनों सिम से 4G कॉल्स कर सकते हैंI Redmi 5 के लिए MIUI 10.1 बीटा बिल्ड नंबर 8.1.0 OPM1.171019.026 के साथ आता है और इसके साथ नवम्बर का एंड्राइड सिक्योरिटी पैच भी सम्मिलित हैI अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि शाओमी रेड्मी 5 यूज़र्स के लिए स्टेबल अपडेट कब जारी करेगाI