Xiaomi Poco F1 मोबाइल फोन की कीमत में हमेशा के लिए Rs 1,000 की कटौती भारतीय बाजार में कर दी गई है, इस मोबाइल फोन को अब भारत में Rs 19,999 की शुरूआती कीमत में ख़रीदा जा सकता है।
Xiaomi की ओर से भारत में अपने Sub-Brand POCO को लॉन्च करके एक नई लड़ाई को स्मार्टफोन बाजार में शुरू किया है। कंपनी ने अभी हाल ही में भारतीय बाजार में अपने POCO F1 मोबाइल फोन को लॉन्च किया था, अब सामने आ रहा है कि इस डिवाइस की कीमत में स्थायी तौर पर Rs 1,000 की कटौती की गई है। हालाँकि इस मोबाइल फोन की कीमत में पहले भी गिरावट आई है लेकिन वह कुछ ही समय के लिए थी। अब आप POCO F1 स्मार्टफोन को भारत में Rs 19,999 की शुरूआती कीमत में ले सकते हैं। आप इस मोबाइल फोन को Flipkart और Mi.com के अलावा Mi Homes से भी ले सकते हैं।
अभी हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी ने अपने 7 लाख यूजर्स बेस को भारतीय बाजार में बना लिया है, इसी बात को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने अपने POCO F1 मोबाइल फोन की कीमत में Rs 1,000 की बड़ी कटौती की है।
अगर हम POCO F1 मोबाइल फोन के बारे में चर्चा करें तो इसे भारतीय बाजार में 4 अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया था, इस मोबाइल फोन को 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 6GB रैम 128GB स्टोरेज और एक अन्य मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ Armoured Edition के तौर पर लॉन्च किया गया था।