Xiaomi ने अभी हाल ही में यह घोषणा की है कि वह अपने POCO F1 मोबाइल फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत में Rs 2,000 की बड़ी कटौती कर रही है, इस कीमत में कमी के बाद आपको यह मोबाइल फोन मात्र Rs 20,999 की कीमत में मिलने वाला है। हालाँकि आपको बता दें कि यह कटौती लिमिटेड समय के लिए ही है। इस मोबाइल फोन की कीमत में यह कटौती मात्र 25 मार्च से 28 मार्च के बीच ही है।
आपको बता दें कि आप कम कीमत में इस मोबाइल फोन को 25 मार्च से Flipkart और Mi.com से ले सकते हैं, यह कीमत 28 मार्च तक ऐसे ही रहने वाली है। हालाँकि आपक बता दें कि आपको POCO F1 के 6GB+64GB और 8GB+256GB मॉडल्स को उसी कीमत यानी Rs 19,999 और Rs 27,999 की कीमत में क्रमश: खरीद पाएंगे। हालाँकि इन मोबाइल फोंस पर आपको अतिरिक्त Rs 2000 और Rs 3000 का क्रमश: कैशबैक मिलने वाला है, यह आपको Flipkart पर 25 से 28 मार्च तक मिलने वाला है।
पोको F1 में मौजूद एक हाई-एंड चिपसेट के अलावा अन्य स्पेक्स की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह कैमरा AI क्षमता से भी लैस है। साथ ही फोन में एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।
फोन एक 6.18-इंच की एक FHD+ 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें एक नौच भी दिया गया है। फोन में आपको एक हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा यह डिवाइस ड्यूल-VoLTE सपोर्ट से भी लैस है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 SoC और 4,000mAh की बैटरी से लैस है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
PUBG Mobile को जल्द Zombie Mode के साथ ही मिलेगा म्युटेंट हथियार और ऑटो-रिक्शा फीचर
Microsoft के वायरलेस डिस्प्ले एप्प से अब Xbox One पर खेल सकते हैं PC गेम्स