Xiaomi Poco F1 की सेल दोपहर 12 बजे Flipkart पर, प्राइस Rs 20,999

Updated on 03-Oct-2018
HIGHLIGHTS

शाओमी का पोको F1 मोबाइल फोन आज एक बार फिर सेल में पेश किया जा रहा है, यह सेल दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी। मोबाइल फोन का शुरुआती प्राइस Rs 20,999 है।

आज शाओमी का बहुचर्चित मोबाइल फ़ोन Poco F1 सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। Poco F1 को कम्पनी ने तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया था और यह मिड-रेंज मोबाइल फ़ोन फ्लैगशिप स्पेक्स के साथ आता है। इस डिवाइस को पहले भी सेल में लाया जा चुका है लेकिन आज एक बार फिर इसकी सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर आयोजित की गई है। अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो सेल शुरू होने से कुछ समय पहले ही अच्छे इन्टरनेट कनेक्शन के साथ ऑनलाइन रहें।

पोको F1 कीमत

Xiaomi ने Poco F1 को कई प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है, इसके 64GB+6GB वैरिएंट की कीमत 20,999 रूपये है और डिवाइस के 64GB+128GB वैरिएंट की कीमत 23,999 रूपये है जबकि डिवाइस के स्पेशल Armored Edition को Rs 28,999 की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

पोको F1 स्पेक्स

पोको F1 में मौजूद एक हाई-एंड चिपसेट के अलावा अन्य स्पेक्स की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह कैमरा AI क्षमता से भी लैस है। साथ ही फोन में एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। 

फोन एक 6.18-इंच की एक FHD+ 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें एक नौच भी दिया गया है। फोन में आपको एक हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा यह डिवाइस ड्यूल-VoLTE सपोर्ट से भी लैस है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 SoC और 4,000mAh की बैटरी से लैस है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :