शाओमी भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में अपनी जगह सुरक्षित किए बैठा है और इसे कायम रखने के लिए लगातार कुछ नए फोंस नए स्पेक्स और अपडेट्स के साथ पेश करता आया है। शाओमी ने इस साल की शुरुआत में पोको F1 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को किफायती कीमत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने Rs 20,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।
एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ लॉन्च किए गए इस डिवाइस के साथ कम्पनी ने यह भी बताया था कि स्मार्टफोन को 2018 की चौथी तिमाही में एंड्राइड पाई पर अपडेट किया जाएगा। साथ ही डिवाइस को अगले साल एंड्राइड Q पर भी अपडेट किया जा सकता है। शाओमी ने अक्टूबर के आखिर में कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए एंड्राइड पाई का बीटा अपडेट जारी किया था।
XDA Developers की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने स्मार्टफोन के लिए ओपन बीटा अपडेट जारी कर दिया है। इसका मतलब है कि अगर आप पोको F1 उपयोग कर रहे हैं और फाइनल अपडेट का इंतज़ार नहीं करना चाहते हैं तो एंड्राइड 9 पाई के ओपन बीटा का उपयोग कर सकते हैं। लेटेस्ट बिल्ड MIUI 10 ग्लोबल बीटा 8.11.15, लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच और परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट तथा बग फिक्सेज़ के साथ आता है।
आप रिकवरी रोम डाउनलोड कर सकते हैं और रिकवरी अपडेट टूल के ज़रिए इसे फ़्लैश का कर सकते हैं। इसके बाद ROM (ZIP फाइल) को डाउनलोड करें और इसे स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज की रूट डायरेक्टरी में सेव करें। अब सेटिंग्स विकल्प में अबाउट फोन में जाएं और सिस्टम अपडेट पर टैप करें। स्क्रीन के टॉप राईट कॉर्नर पर दी गए थ्री डॉट्स पर टैप करें और अपडेट पैकेज जो चुनें। यह पैकेज को जांच कर स्मार्टफोन को रिबूट करने के लिए कहेगा। इंस्टालेशन पूरी होने के बाद स्मार्टफोन डिवाइस रिबूट होगा और अगर प्रोसेस सही रहता है तो आप एंड्राइड 9 पाई बीटा का उपयोग कर पाएंगे।
याद दिला दें, बीटा अपडेट में कई बग्स भी शामिल हो सकते हैं और अगर आप अपने प्रतिदिन उपयोग करने वाले स्मार्टफोन में यह अपडेट चाहते हैं तो हम बीटा अपडेट की सलाह नहीं देंगे।