शाओमी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन 'Mi Mix 3' मार्किट में लॉन्च कर दिया है। फ़िलहाल इसकी लॉन्चिंग चीन की राजधानी बीजिंग में की गई है। इस स्मार्टफोन में 'स्लाइडर मैकैनिस्म' का इस्तेमाल किया गया है जो इसके लुक को खास बनाता है।
इस हफ्ते गेमिंग फ़ोन Black Shark 2 की घोषणा करने के बाद शाओमी ने अपनी नयी पेशकश Mi Mix 3 को लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्चिंग कंपनी की तरफ से बीजिंग में आयोजित किए गए एक इवेंट में की गई है। बीते कई दिनों में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस नए मॉडल का प्रचार किया है जिसमें फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स और उसके फ़ीचर्स के बारे में जानकारी दी। कंपनी ने इसमें स्लाइडर मैकैनिस्म का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से इसके लुक्स और डिज़ाइन को पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि यह फ़ोन अपने फ़ीचर्स के साथ लोगों को आकर्षित कर रहा है।
Xiaomi Mi Mix 3 की क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Xiaomi Mi Mix 3 6.3 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्स्ल है। स्मार्टफोन में 93.4 फ़ीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 19.5:9 का एस्पेक्ट रेश्यो है। डिवाइस ओक्टा-कोर Snapdragon 845 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में आपको रैम के 3 ऑप्शन मिल रहें हैं जिसमें 6GB, 8GB और 10GB शामिल हैं। स्टोरेज की बात करें तो फ़ोन के 6GB वैरिएंट में आपको 128GB का इंटरनल स्टोरेज, 8GB वैरिएंट में 128GB और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके साथ ही 10GB के स्पेशल एडिशन वैरिएंट में आपको 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है।
इसके साथ ही 10GB के स्पेशल एडिशन वैरिएंट में आपको 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। कैमरा की बात करें तो इस फ़ोन में Sony IMX363 सेंसर लगा हुआ है। इसमें OIS और f/1,8 अपर्चर के साथ 12MP रियर कैमरा दिया गया है। शाओमी का यह नया मॉडल नॉच-फ्री होने के साथ बेज़ेललेस भी है।
कीमत
चीन में इस स्मार्टफ़ोन के 6GB/128GB मॉडल की कीमत CNY3,299 यानी लगभग 34,801 रुपए बताई जा रही है। वहीं अगर आप 8GB/128 GB और 8GB/256GB में इस वैरिएंट को लेते हैं तो इसकी कीमत CNY3,599 यानी लगभग 37,964 रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही स्पेशल एडिशन 10GB/256GB की कीमत 4,999 yuan यानी लगभग 52,744 रुपए है।