Xiaomi ने हाल ही में चीन में अपने Mi Notebook Air का नया वर्जन पेश किया है। Mi Notebook Air 13.3 इंच (2019) और Mi Notebook 15.6 इंच (2019) कम्पनी के लेटेस्ट लैपटॉप हैं और दोनों ही नए इंटेल प्रोसेसर्स द्वारा संचालित हैं और कई देपर्त्मेंट्स में इन्हें अपडेट मिला है। Mi Notebook Air 13.3 (2019) पहले से चीन में सेल के लिए उपलब्ध है जबकि Mi Notebook 15.6 (2019) को 9 अप्रैल से पेश किया जाएगा।
Mi Notebook 15.6 (2019) में 15.6 इंच की फुल-HD डिस्प्ले दी गई है और यह 8th जनरेशन क्वैड-कोर इंटेल कोर i5 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह लैपटॉप Nvidia GeForce MX110 GPU और 8GB रैम से लैस है तथा इसे 256GB/512GB SSD के साथ पेयर किया गया है। यह डॉल्बी स्पीकर्स से लैस है और साथ ही विन्डोज़ ऑफिस सूट भी प्री-इंस्टाल्ड है। Mi Notebook Air 15.6 (2019) की कीमत CNY 4,299 (Rs 44,300 लगभग) रखी गई है।
Mi Notebook Air 13.3 (2019) 8th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर से लैस है और इसे Nvidia MX250 GPU, 8GB रैम और 256GB SSD के साथ पेयर किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह लैपटॉप एक USB 3.0 पोर्ट, एक USB टाइप-C पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक ऑफर करता है। इस लैपटॉप का वज़न 1.3 किलोग्राम है और कम्पनी का कहना है, यह मेटल फैन के साथ आता है जो कूलिंग सिस्टम को बेहतर बनाता है और इसमें डॉल्बी सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है AKG द्वार्रा ट्यून्ड है। Mi Notebook Air 13.3 (2019) की कीमत CNY 5,399 (Rs 55,600 लगभग) रखी गई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi Note 5 Pro मोबाइल फोन को मिलना शुरू हुआ नया अपडेट, ये सब है नया
Xiaomi ने फेसबुक पर Huawei के नए मोबाइल फोन P30 सीरीज को किया ट्रोल