एक अफवाह के अनुसार, शाओमी Mi नोट 2 की कीमत $845 हो सकती है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी शाओमी अगले हफ्ते 25 अक्टूबर को Mi नोट 2 से पर्दा उठायेगी. यह नया स्मार्टफ़ोन जनवरी 2015 में पेश किए गए Mi नोट की जगह लेगा. अभी तक इस स्मार्टफोन के कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिनके जरिये इसके बारे में बहुत सी जानकारी भी हमें पता चली है.
पहले सामने आये लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 821 चिपसेट मौजूद हो सकता है. उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन दो हार्डवेयर ऑप्शन में मिलेगा- 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज. इसके साथ ही उम्मीद है कि इसका एक 256GB इंटरनल स्टोरेज वर्जन भी पेश हो सकता है. इसके टॉप वेरियंट में एक QHD डिस्प्ले मौजूद होगी, वहीँ इसके एंट्री-लेवल वर्जन में 1080 पिक्सल डिस्प्ले दी जा सकती है.