शाओमी Mi नोट 2 स्मार्टफोन का एक नया लीक सामने आया है, अब इस स्मार्टफ़ोन की कुछ नई तस्वीरें चीन की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वेइबो पर नज़र आई है. इन नई तस्वीरों से इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आई है. इस स्लाइड के अनुसार, शाओमी Mi नोट 2 में LG की 5.7-इंच की 2K सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी, जो 3D टच के साथ आएगी. इसके साथ ही Mi नोट 2 की एक और वेइबो पर नज़र आई है, इस तस्वीर में इस फ़ोन की ड्यूल-कर्वड एज डिस्प्ले नज़र आ रही है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस लीक स्लाइड से पता चलता है कि, यह फ़ोन दो वेरियंट में पेश होगा, इसका एक वेरियंट 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, वहीँ इसके दूसरे वेरियंट में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. दोनों ही वेरियंट क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर और एड्रेनो 530 GPU मौजूद होगा.
शाओमी Mi नोट 2 में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है, जो सोनी कंपनी के होंगे, इसमें एक 23 मेगापिक्सल IMX318 और एक 12 मेगापिक्सल IMX378 सेंसर मौजूद होगा. साथ ही इस फ़ोन में सामने की तरफ एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. इस फ़ोन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा, जैसा कि Mi 5s और Mi 5s प्लस में देखा गया है.
इसके साथ ही इस फ़ोन में एक 4100mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद है, यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 और USB टाइप C पोर्ट के साथ आएगी.
इस स्लाइड के अनुसार, Mi नोट 2 के 4GB रैम वेरियंट की कीमत CNY 2799 (लगभग Rs. 27,697) है, वहीँ इसके 6GB वेरियंट की कीमत CNY 2999 (लगभग Rs. 29,676) होगी.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध