पिछले काफी समय से Xiaomi Mi MIX 3 मोबाइल फोन चर्चाओं में बना हुआ है और अब आखिरकार कम्पनी ने भी डिवाइस के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। हालांकि कम्पनी ने लॉन्च इवेंट की जगह और समय के बारे में जानकारी नहीं दी थी।
अब शाओमी ने Weibo के माध्यम से खुलासा कर दिया है कि इस नए मोबाइल फोन Mi MIX 3 को बीजिंग में मौजूद दा पैलेस म्यूजियम में लॉन्च किया जाएगा और इवेंट बीजिंग के लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर 2 बजे शुरू होगा जो कि भारत में सुबह 11:30 बजे में परिवर्तित होता है। शाओमी के अनुसार, Mi MIX 3 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 10GB रैम के साथ आएगा। कम्पनी का यह भी दावा है कि यह दुनिया का पहला कमर्शियल 5G स्मार्टफोन भी होगा।
Mi MIX 3 की बड़ी खासियतों में इसका हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो होगा, जिसे मैन्युअल स्लाइडर डिज़ाइन के ज़रिए पूरा किया जाएगा। शाओमी ने यह भी खुलासा किया है कि स्मार्टफोन के स्लाइडर में 24 मेगापिक्सल का स्लेफी कैमरा दिया जाएगा।
Xiaomi Mi MIX 3 में 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट होने की संभावना है। डिवाइस के बैक पर 16 और 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो 960fps के अल्ट्रा स्लो-मोशन विडियो शूटिंग सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस की बैटरी क्षमता के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन मन जा रहा है कि डिवाइस फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
Mi MIX 3 को लॉन्च किए जाने में केवल दो दिन बचे हैं लेकिन अभी तक डिवाइस को चीन की TENAA वेबसाइट पर नहीं देखा गया है। अभी डिवाइस के बारे में अन्य जानकारी का पता नहीं चल पाया है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार Mi MIX 3 को कई वैरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल हैं। आगामी फोन को ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और सफायर कलर में लॉन्च किया जा सकता है। अभी स्मार्टफोन के प्राइस के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।