Xiaomi Mi Max2 के बारे में पहले भी कई लीक सामने आ चुके हैं. अब इस स्मार्टफोन के बारे में ताजा जानकारी लीक हुई है. इस लीक जानकारी के मुताबिक यह फोन अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. अमेज़न आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट
यह फोन CPU के आधार पर 2 वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. स्टैंडर्ड वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर मौजूद होगा वहीं प्रीमियम वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मौजूद होगा. इससे पहले लीक जानकारी में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट मौजूद होगा.
इसके बाद यह फोन डुअल कैमरा सपोर्ट कर सकेगा. इस स्मार्टफोन में 12MP सोनी IMX378 सेंसर मौजूद था. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल मौजूद होगा.
इस स्मार्टफोन की कीमत 1499 Yuan और 1699 Yuan यानि लगभग Rs.14,013 और Rs.15,883 होगी. इस डिवाइस में 6.44 इंच 1920 x 1080p मौजूद होगी. पहले हुए लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी.
इस डिवाइस में बैटरी 5000mAh होगी. यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस हैंडसेट में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. फोन से जुड़ी इन सभी जानकारियों के संबंध में कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है.