Xiaomi इस दिनों अपने स्मार्टफोन Xiaomi Mi Max 2 पर काम कर रहा है. इससे पहले खबरें आ रही थी कि Xiaomi Mi Max 2 में स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा.
स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट से यह स्मार्टफोन 10 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस दे सकेगा. इसके बाद यह फोन डुअल कैमरा सपोर्ट कर सकेगा. इस स्मार्टफोन में 12MP सोनी IMX378 सेंसर मौजूद था. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल मौजूद होगा.
इस स्मार्टफोन की कीमत 1499 Yuan और 1699 Yuan यानि लगभग Rs.14,003 और Rs.15,872 होगी. इस डिवाइस में 6.44 इंच 1920 x 1080p मौजूद होगी. पहले हुए लीक्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी.
इस डिवाइस में बैटरी 5000mAh होगी. यह बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस हैंडसेट में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. फोन से जुड़ी इन सभी जानकारियों के संबंध में कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है.