Xiaomi जल्द ही अपने Mi A3 और Mi A3 Lite स्मार्टफोंस को लॉन्च करने वाला है और ये दोनों फोंस गूगल के एंडरोइड वन प्रोग्राम का हिस्सा होंगे। हम फोंस के बारे में कई रूमर्स देख चुके हैं और XDA की एक रिपोर्ट के में पता चला था कि, Mi A3 सीरीज़ स्नैपड्रैगन 710 या स्नैपड्रैगन 712 से लैस होगा।
MSP की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि Mi A3 में कंपनी स्नैपड्रैगन 710 या स्नैपड्रैगन 712 का उपयोग नहीं करेगी बल्कि Mi A3 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 और Mi A3 Lite में स्नैपड्रैगन 675 देखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi Mi A3 को bamboo_sprout कोडनेम दिया गया है और यह फोन स्नैपड्रैगन 730 SoC से लैस होगा। वहीं Xiaomi Mi A3 Lite को cosmos_sprout कोडनेम दिया गया है और यह फोन स्नैपड्रैगन 675 के साथ आएगा।
पिछले हफ्ते शाओमी का एक फोन FCC की लिस्टिंग पर देखा गया था और अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह आगामी Mi A3 डिवाइस होगा। लिस्टिंग में केवल फोन के बैक पैनल का पता चला है और पता चलता है कि फोन में 48MP का AI कैमरा दिया जाएगा। फोन को M1906F9SH मॉडल नंबर दिया गया है और साथ ही एंडरोइड वन ब्रांडिंग भी देखी जा सकती है।
शाओमी का एक डिवाइस पिछले महीने TENAA पर भी देखा गया था। यहाँ डिवाइस को M1906F9SC मॉडल नंबर के साथ देखा गया था। शाओमी चीन में अपनी Mi CC9 सीरीज़ को लॉन्च कर चुका है और सीरीज़ में Mi CC9 और Mi CC9e फोंस शामिल हैं। इन फोंस को 3D ग्लास बैक डिज़ाइन दिया गया है और फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।