Xiaomi ने अपने Mi A2 स्मार्टफोन का नया कलर वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। Mi A2 के नए वैरिएंट को मनु कुमार जैन ने ट्विटर के माध्यम से पेश किया था और आज यह नया वैरिएंट दोपहर 12 बजे सेल में उपलब्ध होगा। इसके अलावा Redmi 6 और Redmi 5A को भी सेल में रखा जाएगा।
Mi A2 के रेड वैरिएंट की कीमत भी अन्य कलर वैरिएंट के समान Rs 16,999 ही है। यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया और मी.कॉम पर सेल में उपलब्ध होगा। Mi A2 के साथ अभी ई-कॉमर्स साइट पर कुछ ऑफर्स भी उपलब्ध हैं।
अमेज़न इंडिया डिवाइस को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर Rs 6,390 तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है, जिससे स्मार्टफोन की कीमत कम होकर Rs 10,609 हो जाएगी। इसके अलावा, कई बैंक्स नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी ऑफर कर रहे हैं।
Xiaomi Redmi 6 की सेल भी आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी, हालांकि यह सेल फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट की कीमत Rs 7,999 है जिसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है, इसके अलवा 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 9,499 है। कलर वैरिएंट की बात करें तो यह स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर्स में उपलब्ध है।
Xiaomi Redmi 5A की सेल दोपहर 12 बजे मी.कॉम पर शुरू होगी। स्मार्टफोन के 2GB रैम वैरिएंट की कीमत Rs 5,999 है जबकि 3GB रैम वैरिएंट की कीमत Rs 6,999 है। इस स्मार्टफोन को ब्लू, गोल्ड, डार्क ग्रे और रोज़ गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है।