Xiaomi Mi A2 की कीमत में हुई कटौती, अब मिलेगा मात्र Rs 11,999 में

Updated on 08-Mar-2019
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi A2 स्टॉक एंड्राइड स्मार्टफोन को Amazon.in और Mi.com द्वारा इन नई कीमतों में खरीदा जा सकता है।

ख़ास बातें

  • स्टॉक एंड्राइड पर चलता है यह फोन
  • बेस वैरिएंट को अब सिर्फ Rs 11,999 में खरीद सकते हैं
  • अमेज़न और मी.कॉम पर है उपलब्ध

पिछले साल 2018 में Xiaomi का स्टॉक एंड्राइड स्मार्टफोन Mi A2 काफी लोकप्रिय रहा है। इस स्मार्टफोन ने इस पीढ़ी के Mi A1 स्मार्टफोन की जगह ली थी। Xiaomi ने भारत में Mi A2 को Rs 16,999 की कीमत में लॉन्च किया था और यह एक बेस्ट स्टॉक एंड्राइड स्मार्टफोन बन गया था। शाओमी ने कुछ समय बाद स्मार्टफोन की कीमतों में कमी की थी और अब एक बार फिर स्मार्टफोन की कीमत में काफी गिरावट की गई है, जिसके बाद बहुत ही किफायती दाम में इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है।

शाओमी ने इस समय स्मार्टफोन की कीमतों को और भी कम कर दिया है और यह डिवाइस Redmi Note 7 Pro से भी कम कीमत में मिल रहा है। Xiaomi Mi A2 के बेस वैरिएंट को Rs 11,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है और फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 14,999 हो गई है। यह नई कीमतें सभी कलर वैरिएंट्स पर लागू हैं जिसमें रेड कलर वैरिएंट भी शामिल है।

Xiaomi Mi A2 ड्यूल नैनो सिम के साथ आता है। इसमें आपको 5.99 इंच की full-HD+ डिस्प्ले स्क्रीन मिल रही है जिसमें 1080×2160 pixels का रेसोल्यूशन और 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो शामिल  है। यह डिवाइस Octa-core Qualcomm Snapdragon 660 SoC पर काम करती है। यह मोबाइल फ़ोन 64GB/ 128GB के साथ 4GB/ 6GB RAM वैरिएंट में भी आता है। 

ऑप्टिक्स की बात करें तो Xiaomi Mi A2 में Sony IMX486 प्राइमरी सेंसर और f/1.75 अपर्चर, 1.25 माइक्रॉन पिक्सेल साइज़ के साथ एक 12-megapixel का यूअल रियर कैमरा दिया गया है। ऐसे ही 2 माइक्रॉन पिक्सेल साइज़ के साथ20-megapixel IMX376 सेंसर,4-in-1 सुपर पिक्सेल टेक और  f/1.75 अपर्चर में दूसरा कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह फ़ोन 20-megapixel के सॉफ्टलाइट LED फ़्लैश वाले सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में3,000mAh क्षमता की बैटरी रखी गई है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Women’s Day 2019 में Flipkart Honor के इन फोंस पर दे रहा है 3 से 6 हज़ार तक का डिस्काउंट

Women’s Day: Google ने महिलाओं के सम्मान में तैयार किया यह Doodle

 

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :