शाओमी ने अपने एंड्राइड वन स्मार्टफोन Mi A2 के लिए एंड्राइड पाई बीटा अपडेट जारी कर दिया है।
Xiaomi Mi A2 इस साल लॉन्च हुए टॉप एंड्राइड वन फोंस में से एक है। कई स्मार्टफोन निर्माता अपने एंड्राइड वन फोंस को एंड्राइड पाई पर अपडेट करने पर काम कर रहे हैं वहीं अभी शाओमी ने अपने एंड्राइड वन फोंस के बारे में ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, अब सामने आ रहा है कि कम्पनी अपने Mi A2 डिवाइस के लिए एंड्राइड पाई अपडेट लाने पर काम कर रही है और अभी Mi A2 के लिए एंड्राइड पाई बीटा अपडेट भी जारी कर दिया गया है।
एंड्राइड पाई बीटा कुछ यूज़र्स के लिए जारी हो चुका है और यह एंड्राइड पाई के एडाप्टिव बैटरी फीचर के साथ आया है। प्राप्त हुए स्क्रीनशॉट्स से जानकारी मिति है कि यूज़र्स पुराने नेविगेशन सिस्टम और नए जेस्चर आधारित नेविगेशन में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।
यह एक स्टेबल अपडेट नहीं है इसलिए इसमें बग्स पाए जा सकते हैं। अगर आपको OTA प्राप्त नहीं होता है तो आप मैन्युअली इंस्टाल कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि शाओमी के एंड्राइड वन फोंस के लिए एंड्राइड पाई के स्टेबल अपडेट को इस साल के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा।