शाओमी के Mi A1 को कम्पनी ने एंड्राइड वन प्रोग्रम के तहत लॉन्च किया था और अब इस डिवाइस को लेटेस्ट OS एंड्राइड पाई का अपडेट मिलने की ख़बरें सामने आ रही हैं।
Xiaomi के Mi A1 मोबाइल फोन को एंड्राइड 9 पाई पर चलते हुए गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच पर मी ए1 के 4GB रैम वैरिएंट को स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ देखा गया था जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड दिया जा सकता है। एंड्राइड पाई पर चल रहे Mi A1 को बेंचमार्क साइट पर सिंगल कोर टेस्ट में 932 और मल्टी कोर टेस्ट में 4470 पॉइंट्स प्राप्त हुए हैं। इस स्मार्टफोन को पिछले साले सितम्बर लॉन्च किया था और यह गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, जिससे डिवाइस को एंड्राइड P और एंड्राइड Q अपडेट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
वर्तमान में, एंड्राइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 केवल Xiaomi Mi Mix 2S पर उपलब्ध है। हालांकि, यह रिकवरी रोम है इसलिए यूज़र्स को इसे TWRP के ज़रिए इंस्टाल करना होगा। शाओमी के अन्य स्मार्टफोंस को भी जल्द ही एंड्राइड पाई का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा, हालांकि कम्पनी ने अभी अन्य स्मार्टफोंस को अपडेट प्राप्त होने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है।
Android Pie में कई नए फीचर्स जैसे जेस्चर नेविगेशन, डिजिटल वेल-बींग, एडाप्टिव बैटरी, ऐप एक्शन्स, एडाप्टिव ब्राइटनेस, स्लाइसेज़ और अन्य शामिल हैं।
Xiaomi Mi A1 स्पेसिफिकेशन
अगर Xiaomi Mi A1 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। यह 4GB की रैम से भी लैस है। साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है। यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। इसमें रियर हिस्से पर एक फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Xiaomi Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही कैमरे 12MP के हैं। एक टेलीफ़ोटो लेंस है और दूसरा वाइड-एंगल लेंस है।