Xiaomi की ओर से Xiaomi Mi 9 और Xiaomi Mi 9 SE मोबाइल फोन को अभी पिछले महीने में ही चीन में बाजारों में लॉन्च किया गया था। इन दोनों ही मोबाइल फोंस को दुनिया के सामने MWC 2019 में रखा गया था। इसके अलावा इस Mi 9 सीरीज में Xiaomi की ओर से एक नया मोबाइल फोन लॉन्च किया जा सकता है। कुछ खबरों से सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को Mi 9X के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। अगर हम वेइबो की एक रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi Mi 9X मोबाइल फोन अभी निर्माण प्रोसेस में है। हालाँकि वेइबो पर इस मोबाइल फोन के लिए यह ही सामने नहीं आया है लेकिन इसकी कीमत और इसके स्पेक्स भी सामने आये हैं।
Xiaomi Mi 9X को इसी नाम से चीन में बाजारों में लॉन्च किया जाने वाला है लेकिन ऐसा भी आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को अलग अलग बाजारों में अलग अलग नाम से लॉन्च की जा सकती है। इस लीक से सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को 1699 युआन यानी लगभग Rs 17,500 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है कि आखिर भारत में इस मोबाइल फोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा भाई ककी इस मोबाइल फोन को Mi A3 नाम से एशिया में लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम वेइबो की बात मानें तो आपको बता देते हैं कि Xiaomi Mi 9X मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की एक AMOLED FHD+ स्क्रीन मिलने वाली है, इस मोबाइल फोन को वाटरड्राप नौच के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इसे Xiaomi की ओर से डॉट ड्राप नौच कहा जाता है।
Xiaomi Mi 9X मोबाइल फोन की अगर बात करें तो इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, यह प्रोसेसर हमने Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन में भी देखा था। इसके अलावा इसमें आपको 6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। हालाँकि वेइबो के माध्यम से दूसरे किसी अन्य मॉडल की चर्चा यहाँ नहीं की गई है। इसके अलावा यह मोबाइल फोन MIUI 10 के साथ एंड्राइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
ऐसा भी मन जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप इसके रियर पैनल पर दिया गया है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी सेंसर, एक 13MP का सेंसर और एक 8MP का सेंसर इसमें होने वाला है, इसका मतलब है कि इन तीनों कैमरा का कॉम्बो यह कैमरा होने वाला है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 32MP सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 3300mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है। यह एक फ़ास्ट चार्जिंग से लैस बैटरी होगी।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Huawei Launch: फ्रीलेस हेडफोन्स के साथ आये Watch GT Active और Elegant Editions
मिशन शक्ति की सफलता के बाद भारत अब बना स्पेस सुपर पॉवर