अगर हम Xiaomi Mi 9 को लेकर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को लेकर कुछ समय से इंटरनेट पर काफी जानकारी सामने आई है। हालाँकि अब इस स्मार्टफोन को लेकर अफवाहों और रेंडर्स से लेकर लीक आदि का सिलसिला ज्यादा बढ़ गया है। इस मोबाइल फोन को 20 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है, और इसके पहले ही इस मोबाइल फोन को लेकर जानकारी सामने आ रही है। इस मोबाइल फोन की एक नई तस्वीर को इंटरनेट पर देखा गया है, जो इस फोन के बारे में काफी कुछ सामने रख रहा है।
अगर हम Xiaomi CEO Lei Jun की बात करें तो इनके अनुसार Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन लेकर एक नई जानकारी सामने रखी गई है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो सामने आ गई है, और इसके फ्रंट डिजाईन को भी देखा जा सकता है, यह जानकारी कंपनी के CEO द्वारा आधिकारिक वेइबो पोस्ट से मिली है।
अगर हम Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 1080p FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है, Xiaomi ने यह भी कहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको 103.8% NTSC मिल रही है, साथ ही इसमें 600 निट्स है, जो इसे और भी खास बना देती है।
Xiaomi Mi 9 को लेकर अभी कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी, जिसके अनुसार शाओमी के फाउंडर और CEO Lei Jun ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि Xiaomi Mi 9 को 20 फरवरी को चीन में लॉन्च किया जा रहा हैं। चीन की आधिकारिक साईट Weibo पर उन्होंने एक टीज़र पोस्टर डाला है जो Mi Fans के लिए लॉन्च इन्वाइट है। चीनी सोशल मीडिया साइट पर एक और पोस्टर जारी हुआ है जिसमें चीनी बॉय बैंड TFBoys तरफ से Roy Wang फ़ोन को लिए हुए हैं। पोस्टर से इस बात का भी खुलासा होता है कि फ़ोन के बैक पर तीन कैमरा हो सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!