Xiaomi Mi 9 के बारे में जहां पहले ही कई लीक्स आ चुके हैं वहीँ एक बार फिर कंपनी के इस अपकमिंग फ़ोन को चीन की 3C certification website पर स्पॉट किया गया है। वेबसाइट में कंपनी ने दो फ़ोन्स को सामने रखा है जिसमें से एक Mi 9 हो सकता है।
खास बातें:
3C लिस्टिंग में सामने आये दो शाओमी फ़ोन्स
फरवरी में हो सकता है Mi 9 लॉन्च
दोनों फ़ोन्स में फ़ास्ट चार्जिंग मौजूद
Xiaomi Mi 9 को शाओमी का अगला फ्लैगशिप फ़ोन बताया जा रहा है। हाल ही में चीन की 3C सर्टिफिकेशन की लिस्टिंग में दो फ़ोन्स को स्पॉट किया गया है जिसके चलते यह उम्मीद लगाई जा रही है कि उनमें से एक Mi 9 हो सकता है। वैसे Xiaomi Mi 9 के बारे में जानकारी 2019 की शुरुआत से उपलब्ध रही है। आपको बता दें कि लिस्टिंग में 27 वॉट फास्ट चार्जिंग के बारे में बताया गया है और ऐसा हो सकता है की दोनों फ़ोन्स में ये उपलब्ध हो।
आपको बता दें कि लिस्टिंग में M1902F1A और M1902F1T मॉडल नंबर को पेश किया गया है। खास बात यह है कि कंपनी ने शाओमी Mi 8 मॉडल के लिए (M1803E1A/T) मॉडल नंबर का इस्तेमाल किया था। ऐसे में फोन के Xiaomi Mi 9 होने की पूरी उम्मीद है और इस बात की जानकारी Gizmochina ने दी है। इतना ही नहीं, लिस्टिंग से ‘MDY-08-ES' चार्जर होने का भी पता चला है जो 27 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इससे पहले Xiaomi के CEO Lei Jun ने भी इस बात का खुलासा किया था कि Mi 9 की चार्जिंग स्पीड 24 वॉट से भी ज़्यादा होगी। इस आधार पर लिस्ट किए गए फोन में शाओमी मी 9 होने की उम्मीद ज़्यादा है। स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है। एक अलग रिपोर्ट में शाओमी मी 9 को 19 फरवरी को लॉन्च किए जाने का दावा किया गया है। कहा गया है कि शाओमी के प्रेसिडेंट और सीईओ बार-बार “9102” नंबर को टीज़ कर रहे हैं। हो सकता है कि यह लॉन्च तारीख की ओर इशारा है। कथित Xiaomi Mi 9 हैंडसेट की तस्वीर पर भी इंटरनेट पर सार्वजनिक हुई है।
यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। एक पुरानी रिपोर्ट से पता चला था कि शाओमी के इस फोन में 6.4 इंच फुल-एचडी+ 1080 पिक्सल एमोलेड डिस्प्ले और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज होगा। इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,400 रुपये) हो सकती है।