जैसा कि आप जानते हैं कि Xiaomi की ओर से अभी पिछले महीने में ही चीन में एक इवेंट के दौरान अपने Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन को एक फ्लैगशिप के तौर पर लॉन्च कर दिया था. इस मोबाइल फोन में आपको टॉप-ऑफ़-द-लाइन स्पेक्स मिल रहे हैं, जिसके कारण यह स्मार्टफोन कुछ ज्यादा ही खास बन जाता है. ऐसा भी कह सकते हैं कि बाजार में इस समय यह सबसे ज्यादा चर्चित और पॉवरफुल स्मार्टफोंस में से एक है.
यह मोबाइल फोन यानी Xiaomi Mi 9 क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 855 ओक्टा-कोर 7nm चिपसेट पर लॉन्च किया गया है, इसके अलावा अगर हम इसका AnTuTu स्कोर देखें तो यह लगभग 387,851 है. इसका मतलब है कि स्मार्टफोंस की फरवरी में टॉप परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोंस में यह मोबाइल फोन सबसे ऊपर यानी टॉप पर है. इसका मतलब है कि यह स्नेपड्रैगन 845 के स्कोर से लगभग 21 फीसदी ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस देता है, साथ ही अगर हम Kirin के 980 चिपसेट की बात करें तो लगभग 26 फीसदी और अगर हम एप्पल A12 की चर्चा करें तो इससे लगभग 7 फीसदी बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है.
अगर हम कुछ अन्य स्मार्टफोंस की इस लिस्ट में बात करें यानी AnTuTu की फरवरी 2019 की स्मार्टफोन्स परफॉरमेंस की बात करें तो इस लिस्ट में आपको Xiaomi Mi 9 सबसे ऊपर मिलेगा. इस मोबाइल फोन को इस बेंचमार्किंग साईट पर 371,849 मिले हैं, इसका मतलब है कि यह Lenovo Z5 Pro GT के 353,469 स्कोर से काफी आगे है.
AnTuTu के परफॉरमेंस के मामले में सामने आई एक लिस्ट जो फरवरी 2019 की है में आपको टॉप 10 स्मार्टफोंस के बारे में अगर आपको जानना है तो आपको आगे आना होगा. आपको बता दें कि इस लिस्ट में NUbia Red Magic Mars, Huawei Mate 20 Pro, Honor V20, Huawei Mate 20 X, Honor Magic 2, Asus ROG Phone, Xiaomi Black Shark Helo, और Xiaomi Mi 8 आते हैं.
अगर हम Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन के कुछ स्पेक्स पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.39-इंच की एक Super AMOLED स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा आपको इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज वैरिएंट मिल रहे हैं.
अगर हम कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, यानी इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP का प्राइमरी कैमरा + 16MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा + 12MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है. इसके अलावा फोन के फ्रंट पर आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. जिसके माध्यम से आप बढ़िया सेल्फी के अलावा शानदार विडियो कॉल भी कर सकते हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Google Maps पर ऐसे करें घर का नाम और पता ऐड
Samsung ने पेश किए Galaxy Watch Active, Galaxy Fit और Galaxy Buds