Xiaomi Mi 9 48MP, 13MP और 16MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है और यह पहला ऐसा फोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8150 चिपसेट से लैस होगा।
पिछले हफ्ते रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी मिली थी कि शाओमी का Mi 9 पहला हैंडसेट होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8150 प्रोसेसर से लैस होगा। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिससे डिवाइस के डिज़ाइन के बारे में अधिक जानकारी मिलती है। टिप्सटर Ben Geskin ने अगले साल के रुमर्ड फ्लैगशिप डिवाइस का रेंडर ट्विटर पर शेयर किया है और इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी साझा की है।
Xiaomi Mi 9 के शेयर हुए रेंडर से डिवाइस में मौजूद एक छोटा नौच दिखाई देता है जो कि शाओमी के अन्य फोंस में दिखे नौच से छोटा है। यह वॉटरड्रॉप नौच नहीं है और इसमें एक कैमरा और अन्य सेंसर को जगह दी गई है। Geskin का कहना है कि स्मार्टफोन में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8150 चिपसेट के साथ 6GB, 8GB और 10GB रैम के विकल्पों में आ सकता है। स्मार्टफोन को ग्लाश बैक के साथ पेश किया जा सकता है और संभावना है कि यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करे। Mi 9 एक 5G डिवाइस हो सकता है।
बात करें स्मार्टफोन के कैमरा की तो यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। रेंडर में एक LED फ़्लैश को पहले दो कैमरा सेंसर के बीच देखा जा सकता है और तीसरा सेंसर इस सेटअप से नीचे अपनी जगह बनाए हुए है। डिवाइस में 48MP का सोनी IMX586 सेंसर और अन्य दो 13MP और 16MP के सेंसर मौजूद हो सकते हैं। स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी जा सकती है जो क्विक चार्ज 5.0 सपोर्ट के साथ आती है। पिछली रिपोर्ट से जानकारी मिली थी कि Xiaomi Mi 9 को 2019 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा।