Xiaomi अपने फ्लैगशिप फोन Mi 9 को 20 फ़रवरी को चीन में लॉन्च करने वाला है और लॉन्च से पहले डिवाइस के कैमरा स्पेक्स के बारे में पुष्टि हो गई है।
Xiaomi 20 फ़रवरी को चीन में अपना फ्लैगशिप डिवाइस Mi 9 लॉन्च करने वाला है और इसी दिन सैमसंग अपने ग्लोबल लॉन्च इवेंट में Galaxy S10 स्मार्टफोंस को पेश कर सकता है और यह इवेंट San Francisco में आयोजित किया जा सकता है। कम्पनी के CEO Lei Jun ने वेबो पर एक पोस्ट में डिवाइस के कैमरा स्पेक्स का का खुलासा किया है।
Xiaomi Mi 9 कम्पनी का पहला ट्रिपल कैमरा फोन होगा। Lei Jun ने यह भी साझा किया है कि स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 द्वारा संचालित होगा और यह मैक्रो, पोर्ट्रेट, सुपर वाइड-एंगल और स्टैण्डर्ड फोटोज़ शूट करने की क्षमता के साथ आएगा। डिवाइस के फ्रंट पर एक सिंगल सेल्फी कैमरा मौजूद होगा जिसे वॉटर ड्रॉप नौच में जगह दी जाएगी।
स्मार्टफोन के बैक पर 48MP का Sony IMX586 सेंसर होगा जिसका अपर्चर f/1.75 होगा। यह ½ इंच का बड़ा सेंसर है जिसे Honor View20 में भी देखा गया है। दूसरा सेंसर 12MP का होगा जो कि f/2.2 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा, यह सेंसर डेप्थ सेंसिंग का उपयोग कर के पोर्ट्रेट शॉट्स कैप्चर करेगा। तीसरा सेंसर 16MP का होगा जो f/2.2 अपर्चर और 117 डिग्री वाइड व्यू एंगल के शॉट्स लेगा। Lei Jun ने यह भी बताया, कि वाइड-एंगल कैमरा मैक्रो लेंस की तरह भी काम करेगा जैसा कि हमने Huawei Mate 20 Pro में देखा था।
डिवाइस के फ्रंट पर 20MP का सेंसर दिया जाएगा और यह वॉटर ड्रॉप नौच में प्लेस किया जाएगा। डिवाइस शाओमी के ब्यूटी AI मोड के साथ आएगा जो सेल्फी और पोर्ट्रेट के लिए फिल्टर्स और इफेक्ट्स ऑफर करेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!