Xiaomi Mi6 में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा मौजूद होगा
Xiaomi का स्मार्टफोन Xiaomi Mi 6 को बेंचमार्किंग वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. इस वेबसाइट पर Xiaomi Mi 6 के स्पेशिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है. GFXBench बेंचमार्किंग बेबसाइट पर Mi 6 के ये फीचर्स लीक हुए हैं. बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके
वेबसाइट के मुताबिक इस डिवाइस में 5.15 इंच फुल HD स्क्रीन मौजूद है जिसका रिजल्यूशन 1920 x 1080 है. वहीं इसके अपग्रेडेड वर्जन में 5.7 इंच डिस्प्ले मौजूद होगा पर रिजल्यूशन 1920 x 1080 ही होगा.
Xiaomi की इस डिवाइस में 4GB और 6GB रैम के विकल्प मौजूद हैं. वहीं इंटरनल स्टोरेज के विकल्प 32GB/64GB/128GB हैं. Xiaomi Mi6 Plus में 6GB रैम के साथ 64 और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होंगे.
इसके अलावा Xiaomi Mi6 में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा. इस सेटअप में दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल होंगे. इस डिवाइस में बैटरी 4500mAh होगी. वहीं Xiaomi Mi6 में 19 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद होगा.
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है जिसके साथ Adreno 540 GPU भी मौजूद है. लिस्टिंग में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के बारे में नहीं बताया गया है.
Xiaomi Mi6 में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा मौजूद होगा जबकि Xiaomi Mi6 में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा. Xiaomi Mi6 Plus की कीमत लगभग Rs 21,831 और Xiaomi Mi6 की कीमत Rs 18,992 होने की उम्मीद है.