चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo के मुताबिक Xiaomi Mi 6 कल 11 अप्रैल 2017 को लॉन्च कर दिया जाएगा. हाल ही में इस स्मार्टफोन को GFXBencmarking वेबसाइट पर देखा गया था.
इस डिवाइस में 2.2 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 2.4GHz प्रोसेसर मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 4GB/6GB रैम और 64/128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. Xiaomi Mi 6 में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में GPS, NFC and WiFi और ब्लूटूथ मौजूद है. इसके अलावा एक्सलरोमीटर, गाइरोस्कोप, लाइट सेंसर और प्रॉक्सीमिटी सेंसर मौजूद है.
इससे पहले सामने आई लीक्स में जानकारी दी गई थी कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा. इस डिवाइस में 5.15 इंच फुल HD स्क्रीन मौजूद है. इस डिवाइस में बैटरी 4500mAh है.
लीक्स में यह भी बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में 19 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है. वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस की बैटरी 3200mAh है. इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है.
इस स्मार्टफोन के टोन्ड डाउन वर्जन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. इस फोन की लॉन्चिंग 11 अप्रैल 12:00AM पर होगी.