शाओमी Mi 6 स्मार्टफ़ोन फरवरी की शुरुआत में ही हो सकता है लॉन्च

Updated on 28-Dec-2016
HIGHLIGHTS

Mi 6 स्मार्टफ़ोन फरवरी में तो लॉन्च होगा, लेकिन 14 फरवरी को नहीं बल्कि 6 फ़रवरी को लॉन्च होगा. इस फ़ोन की सेल मार्च 2017 में शुरू हो जाएगी.

कल चीन से आई कुछ ख़बरों में दावा किया गया था कि, शाओमी जल्द ही Mi 6 स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में उतारने वाली है. साथ ही जानकारी दी गई थी कि, यह फ़ोन 14 फरवरी को पेश होगा. हालाँकि कुछ दूसरे लीक्स में कहा गया था कि, यह फ़ोन अप्रैल महीने में बाज़ार में पेश होगा. 

अब ताज़ा लीक्स में जानकारी दी गई है कि, Mi 6 स्मार्टफ़ोन फरवरी में तो लॉन्च होगा, लेकिन 14 फरवरी को नहीं बल्कि 6 फ़रवरी को लॉन्च होगा. इस फ़ोन की सेल मार्च 2017 में शुरू हो जाएगी.

​इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

उम्मीद तो यह भी की जा रही है कि, यह पहला चीनी स्मार्टफ़ोन हो सकता है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस हो. अभी हाल ही में इस फ़ोन से जुड़ा एक पोस्ट वेइबो पर शेयर किया गया है. इस पोस्ट में ‘6’ नंबर को दिखाया गया है. जिसे देखकर तो यही लगता है कि कंपनी Mi 6 के बारे में बात कर रही है. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन के लॉन्च के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

अभी तक सामने आये लीक्स के अनुसार, शाओमी Mi 6 में 2.5D डिस्प्ले, एक फिजिकल होम बटन भी मौजूद होने की उम्मीद है. यह फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस होगा. साथ ही इसमें मेटल बैक भी मौजूद होने की उम्मीद है. साथ ही इसमें एंड्राइड 7.0 नॉगट के होने की भी बात सामने आई है. साथ ही साथ ही यह 6GB की रैम से भी लैस हो सकता है.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

 

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:

अमेज़न पर Rs.13,000 में Xiaomi Mi Max खरीदें

Connect On :