शाओमी आज चीन में 2019 का पहला बड़ा लॉन्च करने के लिए तैयार है, हालांकि अभी यह बात साफ़ नहीं हैं कि यह इवेंट के दौरान क्या लॉन्च किया जाना है, लेकिन कम्पनी द्वारा पोस्ट किए गए टीज़र से संकेत मिलते हैं कि आज कम्पनी Redmi सीरीज़ का कोई स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। उम्मीद की जा रही है कि आज Xiaomi अपने Redmi 7 सीरीज़ के फोंस या Redmi Pro 2 को लॉन्च करेगा। Redmi Pro 2 ऐसा फोन होगा जो 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस होगा। अगर अब तक आए टीज़र्स पर यकीन किया जाए तो यह डिवाइस आज लॉन्च हो सकता है।
हालांकि, आगामी Redmi 7 सीरीज़ के फोंस को भी कई बार लीक्स में देखा जा चुका है और साथ ही इन डिवाइसेज़ को सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा गया है। Redmi 7 स्मार्टफोन को हाल ही में TENAA वेबसाइट पर देखा गया था, इसलिए कहा जा सकता है कि चीन में इस फोन को जल्दी ही लॉन्च किया जाएगा। शाओमी Redmi 7 स्मार्टफोन को 2018 के आखिर में लॉन्च करने वाला था लेकिन इस स्मार्टफोन के बजाए कम्पनी ने नया Mi Play स्मार्टफोन लॉन्च किया।
Redmi 4 को कम्पनी ने 2017 के मध्य और Redmi 5 को दिसम्बर 2017 में लॉन्च किया था। कम्पनी ने Redmi 6 को 2018 के मध्य में लॉन्च किया, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि Redmi 7 को 2018 के आखिर में लॉन्च किया जाना था लेकिन अब इस फोन को 2019 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
शाओमी Redmi Pro 2 को 48 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के साथ लॉन्च करेगा जो कि हाई रेज़ोल्यूशन तस्वीरें कैप्चर करेगा और डिटेल्स को बढ़ाएगा और बेहतर ज़ूम ऑफर करेगा। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि शाओमी Honor View20 में देखे गए सोनी के IMX586 सेंसर का उपयोग करेगा। Honor View20 को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था और इस स्मार्टफ़ोन को 22 जनवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा Xiaomi अपना Redmi Go स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगा जो कि एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा और शाओमी का पहला एंड्राइड गो स्मार्टफोन होगा।