काफी समय से चर्चा में बने हुए Xiaomi Redmi Note 6 Pro मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है, इस डिवाइस को सितम्बर महीने में थाईलेंड में लॉन्च किया जा चुका है, जैसा कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को Rs 15,000 की कीमत के आसपास भारत में लॉन्च किया जा सकता है, वैसा ही हुआ है। इस डिवाइस को दो अलग अलग मॉडल में 4GB/64GB वैरिएंट में Rs 13,999 और 6GB/64GB वैरिएंट को Rs 15,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत में शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया गया है, इस मोबाइल फोन को भारत में Rs 13,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि आप इसके 4GB मॉडल को Rs 13,999 और 6GB मॉडल को Rs 15,999 की कीमत में लॉन्च कर दिया गया है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को ब्लैक, ब्लू, पिंक और रेड कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
इन स्मार्टफोंस की सेल 23 नवम्बर को फ्लिप्कार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में होने वाली है। इसके अलावा लॉन्च ऑफर के तहत इस मोबाइल फोन को इस सेल में आपको यह डिवाइस लगभग Rs 1,000 के डिस्काउंट के साथ ले सकते हैं, इसका मतलब है कि आप इसके 4GB मॉडल को Rs 12,999 में खरीद सकते हैं, इसके अलावा इसके 6GB मॉडल को Rs 14,999 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है, साथ ही आपको यह भी बता देते हैं कि अगर आप HDFC बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके इसे खरीदते हैं तो आपको Rs 500 का डिस्काउंट भी मिलने वाला है। इसके अलावा आपको रिलायंस जियो की ओर से Rs 2,400 का कैशबैक और लगभग 6TB 4G डाटा मिल रहा है।
अगर हम बात करें तो इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को यानी शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन को 6.26-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा आपको बता दें कि यह 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 चिपसेट मिल रहा है, यह MIUI 10 पर आधारित है। फोन एंड्राइड 8.1 Oreo पर काम करता है। साथ ही आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ मिल रही है।
शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन को 4GB/6GB रैम के अलावा 64GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आप इसकी स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा फोन में आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ अलावा एक फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है।
अगर हम कैमरा आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि आपको शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो मोबाइल फोन में आपको ड्यूल रियर और ड्यूल फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP+5MP का वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको 20MP+2MP का फ्रंट कैमरा सेटअप मिल रहा है, फोन में आपको नौच भी मिल रही है।