जल्द ही 2018 की चौथी तिमाही में शाओमी अपने कुछ स्मार्टफोन्स में नया एंड्राइड वर्ज़न लेकर आ रही है। एंड्राइड अपडेट पाने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट फिलहाल जारी हो चुकी है। इन स्मार्टफोन्स में Redmi 5, Redmi 5A, Mi MIX भी शामिल हैं।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी कई डिवाइस मार्किट में उतारीं हैं। शाओमी उन निर्माता कंपनियों में से एक है जो समय-समय पर अपने कस्टम MIUI इंटरफ़ेस को अपडेट करती रहती है। ये अपडेशन उन फ़ोन्स के लिए भी है जिन्हें कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया होता है। चूँकि शाओमी एक ऐसी कंपनी है जो स्मार्टफोन्स के बजट सेगमेंट को ध्यान में रखकर ही उन्हें मार्किट में उतारती है तो यह ज़रूरी है कि उसके लॉन्च किये हुए फ़ोन्स को अपडेट मिलता रहे।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने उन मोबाइल फ़ोन्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में Redmi 5, Redmi 5A, Mi 5X, Mi MIX और भी कई डिवाइस शामिल हैं। इन सभी को Android Pie और Android Oreo का अपडेट मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल की चौथी तिमाही में शाओमी इन सभी फ़ोन्स को अपडेट कर देगा। ये सभी फ़ोन्स को फिलहाल सॉफ्टवेयर अपडेट का बीटा वर्ज़न मिलेगा जिसके बाद इन्हें आधिकारिक तौर पर पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा।
आपको बता दें की स्मार्टफोन्स की जारी की गई इस लिस्ट में कुछ फ़ोन्स ऐसे भी हैं जो पुराने Android Oreo पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी है जो पहले से ही लेटेस्ट Android Pie पर काम कर रहे हैं। लेटेस्ट Android Pie पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स में Mi Mix 2S, Mi 8 और Mi 8 Explore शामिल हैं।
लिस्ट में ध्यान देने वाली एक बात यह है कि Mi 5s Plus मॉडल का Android Oreo अपडेट सॉफ्टवेयर में आई कुछ दिक्कत की वजह से अभी डिले कर दिया गया है। इस बारे में शाओमी ने किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है कि ऐसी डिवाइस जिन्हे पहले से ही दो बड़े अपडेट मिल चुके हैं, उन्हें Android Pie का अपडेट कबतक मिल सकता है।