Xiaomi ने अपना selfie-centric Redmi Y2 स्मार्टफोन पिछले साल जून 2018 में लॉन्च किया था और उसी दौरान कंपनी ने इस फ़ोन की अगली पीढ़ी की भी घोषणा कर दी थी। वहीँ अब ऐसा लगता है कि Redmi Y3 को लॉन्च किये जाने का समय आ चुका है। कंपनी इस नए डिवाइस को फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ टीज़ कर रही है।
Mi fans! I got my hands on upcoming #Redmi phone & it is amazing! Went on a selfie rampage & the results are totally incredible.