Redmi Note 13 Pro plus 5G price drop rs 10500 cheapest on Amazon
Xiaomi ने होली के मौके पर शानदार ऑफर्स पेश किए हैं, जिसमें Redmi Note 14 से लेकर पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 13 Pro तक पर आपको दमदार डिस्काउंट दिया जा रहा है, यह फोन 200MP कैमरे के साथ आता है। इस समय इस फोन पर आपको आकर्षक डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। अगर आप एक बजट-फ्रेंडली 5G फोन की तलाश में हैं, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आता हो, तो Xiaomi की होली सेल का फायदा उठाकर आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। कंपनी इस प्रमोशन के दौरान Redmi 13C 4G जैसे किफायती मॉडल्स पर भी विभिन्न डील्स दे रही है। आइए अब जानते है कि आपको Holi के मौके पर कौन से Xiaomi-Redmi Phones पर डील और डिस्काउंट मिल रहे हैं।
आप Redmi सीरीज़ का नया मॉडल इस समय कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस पहों की कीमत पहले Rs 18,999 थी, लेकिन अब Redmi Note 14 5G के 6GB + 128GB वैरिएंट को आप सिर्फ Rs 17,999 में खरीद सकते हैं, यानी फोन पर आपको Rs 1,000 की फ्लैट छूट मिल रही है। इसके अलावा, आप एक्सचेंज ऑफर्स और अन्य डिस्काउंट्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
यह बजट-फ्रेंडली डिवाइस अब Rs 7,499 की आकर्षक कीमत पर आपको मिल रहा है। इसकी मौजूदा कीमत Rs 7,999 है, और होली सेल के दौरान Rs 500 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी के साथ आती है, जो इसे एक भरोसेमंद ऑप्शन पर देखा जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro को इस होली सेल में एक बहुत ही किफायती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें 200MP का शानदार कैमरा है, और इसका 12GB RAM + 256GB वैरिएंट अब Amazon पर सिर्फ Rs 18,659 में उपलब्ध है, साथ ही Rs 1,000 का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। Flipkart पर इसकी कीमत Rs 21,999 है, और विभिन्न एक्सचेंज ऑफर्स और अन्य डील्स भी उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: Free में अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं India VS New Zealand का फाइनल मैच, अभी के अभी कर लें ये काम