ऐसा माना जा रहा है कि शाओमी का यह फोल्डेबल फ़ोन सैमसंग के Galaxy Fold के आधे दाम में लॉन्च हो सकता है और साथ ही Huawei Mate X की आदि कीमत से भी कम इसकी कीमत हो सकती है।
खास बातें:
Xiaomi फोल्डेबल फ़ोन Q2, 2019 में ले सकता है एंट्री
$999 हो सकती है फ़ोन की कीमत
शाओमी फोल्डेबल डिवाइस हो सकता है मार्किट का सबसे सस्ता फोल्डेबल डिवाइस
Samsung और Huawei के पिछले महीने फोल्डेबल डिवाइस का खुलासा किये जाने के बाद अब शाओमी भी इस रेस में हिस्सा लेने जा है और इसी के चलते हाल ही में एक नई रिपोर्ट सामने आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि शाओमी का आने वाला फ़ोन Samsung के Galaxy Fold से भी सस्ता हो सकता है न.सैमसंग फोल्डेबल फ़ोन की कीमत शुरूआती तौर पर $1980 है। वहीँ खबरें यह भी हैं कि शाओमी का फोल्डेबल डिवाइस Huawei Mate X की आधी कीमत से भी कम में आ सकता है। Huawei Mate X की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत $2600 है।
वहीँ इस नई रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi foldable smartphone Q2, 2019 में लांच किया जा सकता है। कंपनी ने अपने इस फ़ोन का कांसेप्ट वीडियो भी निकाला है और इसके बारे में आधिकारिक तौर पर बात भी की है। शाओमी डबल फोल्डिंग फ़ोन को ला सकता है और साथ ही उसमें MIUI का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेटेस्ट रिपोर्ट का दवा है कि Xiaomi अपने लेटेस्ट फोल्डेबल फ़ोन को Mi Flex या Mi Fold के नाम से $999 की कीमत में यानी 74,999 रुपए में लॉन्च कर सकता है। इस तरह अगर ऐसा होता है तो यह मार्किट का सबसे सस्ता फोल्डेबल फ़ोन हो सकता है। फ़ोन में OLED डिस्प्ले हो सकती है जो Visionox Technology से बनी होगी। साथ ही यह Xiaomi foldable फ़ोन Snapdragon 855 chipset के साथ 10GB RAM में आ सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!