इस साल जनवरी में Xiaomi के को-फाउंडर Lin Bin ने अपना फोल्डेबल फोन को दिखाया था और बेंडेबल डिवाइसेज़ मार्केट में अपनी एंट्री की घोषणा की थी। इसके बाद से Huawei और Samsung अपने फोल्डेबल फोंस के साथ चर्चा में बने हुए हैं। अब शाओमी के इस फोल्डेबल फोन को एक अन्य टीज़र विडियो में दिखाया गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि स्मार्टफोन को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
https://twitter.com/xiaomishka/status/1110878077146615809?ref_src=twsrc%5Etfw
इस 10 सेकंड के विडियो में फोन को अनफोल्ड स्टेट में दिखाया गाया है। इसके बाद ऑपरेटर फोन को फोल्ड करता है और कप पर रख देता है। पिछले विडियो में जिस तरह डिवाइस को डबल फोल्ड दिखाया गया था लेटेस्ट विडियो में उसकी पुष्टि होती है। ऑपरेटर को डिवाइस में नेविगेशन के लिए जेस्चर कण्ट्रोल का उपयोग करते हुए भी दिखाया गया है।
जेस्चर कण्ट्रोल से संकेत मिलते हैं कि फोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारित MIUI 9 पर काम करता है। लेटेस्ट OS में गेस्चर कण्ट्रोल मख्य फीचर है और इसे इसलिए डेवलप किया गया है जिससे यूज़र्स आसानी से सिंगल हैण्ड से नेविगेशन कर सकें खासतौर से जब बड़ी डिस्प्ले का उपयोग कर रहे हों। विडियो में शाओमी के इस फोन को पोर्ट्रेट पोजीशन में दिखाया गया है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 3:2 प्रतीत होता है। पिछली विडियो में डिवाइस को लैंडस्केप पोजीशन में दिखाया गया था और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 4:3 था।
बाद में ऑपरेटर डिवाइस को लैंडस्केप पोजीशन में बदल देता है और किनारों से इसे फोल्ड कर देता है। अन्य फोंस जैसे Royole FlexPai, Samsung Galaxy Fold और Huawei Mate X आदि में केवल सेंटर से ही एक फोल्ड किया जाता है। शाओमी का यह फोल्डेबल फोन स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आ सकता है और कहा जा रहा है कि यह डिस्प्ले Xiaomi और Visionox द्वारा बनाई गई है।
पिछले Weibo पोस्ट में Bin ने कहा था कि डबल फोल्डिंग मोबाइल फोंस आ रहा है और कम्पनी ने फोल्डेबल डिस्प्ले की समस्या को फिक्स कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यह दुनिया का पहला डबल फोल्डिंग मोबाइल होगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Mi 9X की कीमत और स्पेक्स हुए लीक; Mi A3 के रूप में हो सकता है लॉन्च