Xiaomi Mi Mix 3 दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल फोन होगा जो 10GB रैम के साथ आएगा और साथ ही यह पहले 5G फोंस में से एक होगा।
शाओमी अपने अगले Mi Mix 3 स्मार्टफोन को काफी समय से टीज़ कर रही है जिसे 25 अक्टूबर को बीजिंग में लॉन्च किया जाएगा। मोबाइल फोन के बारे में नए टीज़र्स भी सामने आ रहे हैं जिससे जानकारी मिलती है कि ये डिवाइस दुनिया के पहले 5G स्मार्टफोंस में से एक होगा। इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई है कि Xiaomi Mi Mix 3 दुनिया का पहला 10GB रैम के साथ आने वाला मोबाइल फोन होगा।
यह 5G स्मार्टफोन 25 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा और ऐसा कहा जा सकता है कि Mi Mix 3 पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 5G स्पीड सपोर्ट करेगा। अगली जनरेशन सेलुलर तकनीक फ़ास्ट स्पीड लेकर आएगी जिसके लिए Mi Mix 3 तैयार दिखाई दे रहा है।
यह भी ध्यान देना होगा कि Mi Mix 3 अब तक का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो बड़ी 10GB की रैम के साथ आएगा। अभी तक हम 8GB रैम तक के फोंस देख चुके हैं, कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि oppo अपने Find X डिवाइस को 10GB रैम के साथ पेश करेगा। Mi Mix 3 को स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।
Xiaomi Mi Mix 3 के इन दमदार स्पेक्स के अलावा डिवाइस में लगभग बेज़ेल-लेस डिस्प्ले दी जाएगी जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 100 प्रतिशत के आसपास होगा। शाओमी Oppo Find X की तरह स्लाइड आउट मैकेनिज्म का उपयोग कर सकता है जिसमें कैमरा और सेंसर्स को रखा जाएगा। Mi Mix 3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3D फेशियल रेकोग्निशन तकनीक को शामिल किया जा सकता है।