हाल ही में शाओमी के आने वाले स्मार्टफोन Xiaomi Mi 9 के बारे में ताज़ा जानकारी मिली है जिसके मुताबिक यह डिवाइस शानदार और बेहतरीन चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसकी पुष्टि कंपनी के सीईओ ने की है।
खास बातें:
Xiaomi Mi 9 फ़ास्ट चार्जिंग को करेगा सपोर्ट
Snapdragon 855 SoC से हो सकता है लैस
लॉन्च की आधिकारिक जानकारी नहीं है उपलब्ध
Xiaomi CEO Lei Jun चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर रेडमी नोट 7 के लिए 18 वॉट के चार्जर को प्रमोट कर रहे थे। इसी बीच एक यूज़र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह सवाल उठाया कि क्या कंपनी का आने वाला Xiaomi Mi 9 फ़ोन 24 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा या नहीं। इस सवाल के जवाब में Xiaomi CEO ने इस बात का संकेत दिया कि यह डिवाइस इस सम्बन्ध में उससे बेहतर परफॉर्म करेगा।
आपको बता दें कि यह Xiaomi Mi 9 के बारे में मिली ताज़ा जानकारी है। अब तक मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Cepheus कोडनेम वाला एक शाओमी स्मार्टफोन ही Mi 9 है। इसके साथ ही गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, Xiaomi Cepheus यानी जो Xiaomi Mi 9 हो सकता है, एंड्रॉयड पाई पर चल सकता है। इसके साथ ही इस डिवाइस में 6 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हो सकता है। आपको बता दें कि क्वालकॉम ने 2019 के इस फ्लैगशिप प्रोसेसर से पहले ही पर्दा उठाया था। वहीं अभी तक यह किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल नहीं किया गया है लेकिन Samsung Galaxy S10 सीरीज़ और Sony Xperia XZ4 में इसके होने की उम्मीद की जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi Mi 9 में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। इसमें यूज़र्स को वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। इसके साथ ही बैटरी 3500 एमएएच की हो सकती है जो 32 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं इसमें वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट नहीं दिया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो फोन का शुरुआती वैरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।
वहीं Xiaomi से अलग होने के बाद सब-ब्रांड Redmi ने हाल ही में अपना पहला स्मार्टफोन Redmi Note 7लॉन्च किया है। Redmi Note 7 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है और इसकी कीमत करीब 10,300 रुपये से शुरू होती है।