Xiaomi के Redmi 6A स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे Amazon पर शुरू होगी। इस मोबाइल फोन की कीमत 5,999 रूपये से शुरू होती है।
Xiaomi Redmi 6A को कम्पनी ने नई Redmi 6 सीरीज़ के साथ ही कुछ समय पहले लॉन्च किया है और आज इस स्मार्टफोन की फ़्लैश सेल शुरू होने जा रही है। आज इस स्मार्टफोन की फ़्लैश सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया और मी.कॉम पर शुरू होगी। यह एक फ़्लैश सेल है इसलिए डिवाइस लिमिटेड स्टॉक में उपलब्ध होगा तो अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाह रहे हैं तो सेल से कुछ समय पहले ऑनलाइन रहें।
Redmi 6A की कीमत
Xiaomi Redmi 6A दो विकल्पों में आता है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत Rs 5,999 है जिसमें 16GB स्टोरेज मौजूद है, जबकि हाई-एंड वैरिएंट की कीमत Rs 6,999 है और इसमें 32GB स्टोरेज दिया गया है। जियो यूज़र्स को डिवाइस खरीदने पर Rs 2,200 का इंस्टेंट कैशबैक और 100GB 4G डाटा मिल रहा है।
Redmi 6A स्पेसिफिकेशन
रेड्मी 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है।
यह फोन गूगल के एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के MIUI 9.6 पर काम करता है और 3,000mAh की बैटरी से लैस है। रेड्मी 6A को फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है और डिवाइस को मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक से अनलॉक करने का विकल्प भी शामिल किया गया है।
Redmi 6A 12 nm FinFET के साथ हेलियो A22 प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लोक स्पीड 2.0 Ghz है। फोन में दो सिम स्लॉट्स के अलवा डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है। रेड्मी 6A डुअल VoLTE और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है।