Xiaomi Black Shark वेबसाइट पर आपको 'Sharks Approaching' and 'Unleashing Soon' जैसे शब्द नजर आयेंगे। यहाँ इस लाइव पेज पर एक टीज़र इमेज भी नजर आ रही है, जिससे यह हिंट मिल रहा है कि जल्द ही फोन इंटरनेशनल तौर पर लॉन्च होगा।
Black Shark, Xiaomi की ओर से सामने आया एक गेमिंग स्मार्टफोन है, इसे जल्द ही इंटरनेशनली लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi Black Shark कंपनी की ओर से चीन में लॉन्च किया गया इसका पहला मोबाइल फोन था। हालाँकि यह एकमात्र गेमिंग फोन नहीं है जो बाजार में मौजूद है, आपको बता दें कि Xiaomi Black Shark Gaming Phone को टक्कर देने के लिए बाजार में Razer Phone और Razer Phone 2 भी मौजूद है। जहां हमने हाल ही में Razer Phone 2 के लॉन्च को देखा है तो Xiaomi भी अपने अगले गेमिंग फोन को लॉन्च करने से ज्यादा दूर नहीं है।
अभी हाल ही में Xiaomi Black Shark को चीन में सर्टिफिकेशन मिला है। इसके बाद अब इसकी ग्लोबल वेबसाइट भी लाइव हो चुकी है। यह पेज पर लाइव हो चुका है, जो एक फोन की टीज़र इमेज के साथ नजर आ रहा है, ऐसा लग रहा है कि इस फोन को कंपनी की ओर से जल्द ही इंटरनेशनली लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम चीनी सर्टिफिकेशन साइट की बात करें तो इसके अनुसार, Xiaomi Black Shark के अगले एडिशन में आपको एक 5.99-इंच की एक FHD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। साथ ही इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट भी दिखाई देगा।
इसके अलावा फोन में आपको 8GB रैम के साथ एड्रेनो 630 GPU भी मिलने वाला है। इसमें आपको लिक्विड कुलिंग तकनीकी भी नजर आने वाली है, इसे हम पिछले फोन में भी देख चुके हैं। हालाँकि इस बार में इसमें आपको कुछ बड़े बदलाव नजर आने वाले हैं। इसके माध्यम से आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को एक नया ही आयाम मिलने वाला है।