Xiaomi Black Shark gaming phone getting facial recognition feature: आजकल लॉन्च हो रहे फोंस में गेमिंग पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है और इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए Xiaomi ने भी इस अप्रैल अपना Black Shark गेमिंग फोन लॉन्च किया था। इस फोन की पहली सेल 20 अप्रैल को शुरू हुई थी और अब दो महीने बाद फोन को पहला अपडेट मिलने को तैयार है।
इस अपडेट में सबसे अधिक ध्यान देने वाला फीचर इसका फेशियल रिकोग्निशन फीचर है। इस अपडेट में अन्य फीचर्स में गेमिंग के लिए HDR मोड, विडियो प्लेबैक मोड, रेज़ टू वेक, थ्री-फिंगरप्रिंट स्क्रीनशॉट, लॉन्गर स्टैंडबाय मोड, कम बैटरी के लिए पहले से सचेत करना आदि शामिल है।
इसके अलावा अपडेट में एनहांस्ड सिस्टम स्टेबिलिटी, स्क्रीन ब्राइटनेस को ओप्तिमाइज़ करना, पॉवर कंसम्पशन और पहले से अधिक हेडफोन कम्पेटिबिलिटी आदि शामिल है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है, इसके अलावा यह डिवाइस स्नेपड्रैगन 845 से लैस है, और इसमें एक 8GB रैम भी मौजूद है। इसके अलावा फोन में मौजुक लिक्विड कुलिंग इसे ठंडा रखने में मदद करता है। इसके माध्यम से CPU के टेम्परेचर में 8 डिग्री तक कमी आ जाती है। इसके अलावा इसमें एक अलग से One-touch SHARK Key मौजूद है। जिसके माध्यम से आप गेमिंग का आनंद ले सकते हैं।
इसके अलावा इसमें एक 2.8GHz का ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर मिल रहा है। स्मार्टफोन में दो रैम वैरिएंट मौजूद हैं, इसे 6GB की रैम के अलावा 64GB की स्टोरेज के साथ और 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस किया गया है। फोन एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है।
कैमरा को लेकर चर्चा करें तो इसमें आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल के सेंसर का एक कॉम्बो है। साथ ही फोन में एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है।