Liquid Cool 3.0 technology आएगा Xiaomi Black Shark 2

Updated on 06-Mar-2019
HIGHLIGHTS

हाल ही में शाओमी ने इस बात की पुष्टि कर दी है 'कूलिंग टेक्नोलॉजी' की मदद से Xiaomi Black Shark 2 फोन में थर्मल लेवल को कम किया जा सकता है।

खास बातें:

  • गेमिंग फ़ोन है ब्लैक शार्क 2
  • हाई एंड ग्राफिक्स गेमिंग के दौरान कोलोंग टेक्नोलॉजी है कारगर
  • 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है फ़ोन

 

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही अपने अगले गेमिंग फ़ोन Black Shark 2 को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेक्स की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने स्मार्टफोन की प्रोमो इमेज में कहा है कि Xiaomi Black Shark 2 स्मार्टफोन लिक्विड कूल 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। आपको बता दें कि इस नई कॉलोइंग टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से फोन की हीटिंग को गेमिंग के दौरान कम किया जा सकता है और खासतौर पर जब आप हाई एंड ग्राफिक्स गेमिंग कर रहे होंगे।

इसके साथ ही Black Shark 2 को हाल ही में बेंचमार्क लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया था। बेंचमार्क लिस्टिंग के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Snapdragon 855 octa-core SoC के साथ 8जीबी रैम आ सकता है। कुछ ही महीनों के अंदर ही इस फ़ोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस को मॉडल नंबर SKW-A0 के नाम से लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। यह स्मार्टफोन 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले शाओमी के Mi 9 में भी यही फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई थी। लीक रिपोर्ट के मुताबिक नया स्मार्टफोन बड़े बेजल से लैस डिस्प्ले के साथ आ सकता है। स्टोरेज की बात करें तो फोन के एक वेरिएंट को 12जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई ओएस आउट ऑफ द बॉक्स आ सकता है। इस गेमिंग फ़ोन में गेम टर्बो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएगा। हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कंपनी के मुताबिक इसे जल्दी ही भारतीय मार्किट में उतारा जायेगा।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

जल्द ही लॉन्च हो सकता है Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :