Xiaomi द्वारा संचालित गेमिंग फोन निर्माता Black Shark अपने तीसरे फोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है, ऐसा माना जा रहा कि Xiaomi Black Shark 2 मोबाइल फोन को 18 मार्च को चीन के बाजारों में लॉन्च किया जाने वाला है। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन के लॉन्च के लगभग एक सप्ताह पहले ही इस मोबाइल फोंस के स्पेक्स सामने आये हैं। आपको यह भी बता देते हैं कि कंपनी के CEO पीटर Wu के माध्यम से weibo एक पोस्टर शेयर किया गया है, जो इस मोबाइल फोन के बारे में काफी जानकारी दे रहा है।
आपको बात देते हैं कि इस मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन में आपको 12GB की रैम मिलने वाली है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि मोबाइल फोन ई-स्पोर्ट्स ग्रेड की बैटरी की साथ आ सकते हैं, जो इसे लगभग 60 फीसदी ज्यादा बेहतर बना देता है, अगर हम इसकी तुलना पिछले स्मार्टफोन से करें।
यह बात सभी पहले से ही जानते हैं कि यह मोबाइल फोन कंपनी की ओर से आया रहा तीसरा मोबाइल फोन होने वाला है। इसके अलावा Black Shark और Black Shark Helo को भी लॉन्च किया जा चुका है, इन फोंस को लिक्विड कूल 3.0 लिक्विड कुलिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। इसके द्वारा गेमिंग के दौरान फोन का टेम्प्रेचर कण्ट्रोल में रहता है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को Geekbench, AnTuTu और TENAA पर भी देखा जा सकता है।
प्रोमो कम्पैन का पार्ट होने के नाते Xiaomi ने एक “top secret experience” को Shanghai में सेट किया। कंपनी ने फ़ोन का स्लोगन “both steady and mad” रखा है। Black Shark 2 को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जायेगा और फिर Europe में भी लाया जायेगा। शाओमी अपना ऑफिस सेटअप भारत में भी करने का प्लान कर रही है जो कि उसके लिए पोटेंशियल मार्किट साबित हो सकता है।
https://twitter.com/xiaomishka/status/1103542333746888710?ref_src=twsrc%5Etfw
अगर आप Weibo के सोर्स लिंक को फॉलो करते हैं, तो आपने पाया होगा कि शाओमी के ब्रांड सीईओ ने Black Shark 2 से एक इमेज भेजी थी। हाल ही में फ़ोन को Geekbench. पर स्पॉट किया गया है। बेंचमार्किंग प्लेटफार्म द्वारा डाटा के मुताबिक Black Shark 2 Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ 12GB RAM से लैस है।
फ़ोन “blackshark AAA” के नाम से आता है, साथ ही 3,516 और 11,413 पॉइंट्स गीकबेंच के सिंगल और मल्टी-स्कोर टेस्ट में स्कोर करता है। Geekbench लिस्टिंग में स्कोर कथित तौर पर 8GB RAM वैरिएंट से ज़्यादा हैं जिसने 3,494 और 11,149 पॉइंट्स सिंगल और मल्टी टेस्ट में स्कोर किया है। फ़ोन Android Pie पर रन करता है और उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले महीने के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जायेगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Geekbench पर स्पॉट हुआ Xiaomi Black Shark 2
जल्द ही लॉन्च हो सकता है Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन