सैमसंग, हुवावे से पहले ही Royole दुनिया का पहला 'फोल्डेबल स्मार्टफोन' लेकर आया है। यह 8 इंच का स्मार्टफोन है जो फोल्ड होने के बाद 4 इंच का हो जाता है। यह फ़ोन चीन में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन को मार्किट में सबसे पहले लाने के लिए जहाँ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में होड़ मची है वहीं आखिरकार फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च हो ही गया। Samsung, Huawei और LG से पहले ही एक दूसरी कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह तक की एप्पल भी इस तरह के स्मार्टफोन को लाने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि कैलिफ़ोर्निया की एक कंपनी, Royole ने ये बाज़ी मार ली है। इस कंपनी ने Flexpai नाम का फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल फ़ोन को चीन में लॉन्च किया गया है। बेस वर्ज़न के लिए इसकी कीमत CNY 9,000 यानी लगभग 95,300 रुपए बताई जा रही है। वैसे तो टेक्निकली यह एक 7.8 इंच AMOLED डिस्प्ले का एक टेबलेट है जो बीच से फोल्ड होने के बाद 4 इंच का स्मार्टफ़ोन बन जाता है।
Flexpai 7nm Snapdragon 8150 प्रोसेसर पर काम करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफ़ोन बन गया है। डिवाइस का यह बेस वर्ज़न 6GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें आपको 8GB/256GB ,8GB/512GB. के दो और वैरिएंट्स मिलेंगे।
यह फोल्डेबल डिवाइस कंपनी के Ro-Charge के साथ आता है जिससे आपका फ़ोन 0 से 80% तक केवल एक घंटे में चार्ज हो जाता है। डिवाइस में दो कैमरा दिया गया है। 16MP लेंस और 20MP टेलीफ़ोटो के साथ.दोनों कैमरा टेबलेट के फ्रंट पर रखे गए हैं। इस तरह जब भी आप टेबलेट को स्मार्टफोन मोड के लिए फोल्ड करते हैं, टेक्निकली कैमरा रियर कैमरा बन जाता है। Flexpai WaterOS पर काम करता है जो आपके फ़ोन पकड़ने के दौरान हाफ डिस्प्ले को यूज़ करने के लिए सेट कर देता है जिसके बाद दूसरी साइड आपको डिस्प्ले मिलता है।
यह ज़ाहिर सी बात है कि अगर आप टेबलेट को फोल्ड करते हैं तो यह डिवाइस पूरी फ्लैट फोल्डेड नहीं दिखेगी बल्कि थोड़े से कर्व के साथ दिखेगी जैसा कि आप Microsoft's Surface Book में पाते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको लेटेस्ट जनरेशन का चिपसेट मिलता है।