सैमसंग ने पिछले महीने हुई अपनी डेवलपर कांफ्रेंस के दारण अपने पंच-होल कैमरा की जानकारी साझा की थी। कम्पनी इस महीने अपना Galaxy A8s स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जो कि दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आएगा। सैमसंग ने पहले डिवाइस के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया था लेकिन अब हुवावे द्वारा काफी समान डिवाइस टीज़ करने के बाद सैमसंग ने भी Galaxy A8s के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। हुवावे 17 दिसम्बर को अपना नोवा 4 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है जबकि सैमसंग अपने गैलेक्सी A8s डिवाइस को 10 दिसम्बर को लॉन्च करेगा।
चीन में सैमसंग के आधिकारिक अकाउंट द्वारा लॉन्च की तारीख की जानकारी मिली है। इससे पहले सैमसंग ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन टीज़ किया था लेकिन सैमसंग से पहले चीन की कम्पनी Royole ने अपना कमर्शियल फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर सैमसंग को दूसरे नंबर पर ला दिया।
गैलेक्सी A8s पहली इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आएगा और हाल ही में डिवाइस को US की FCC द्वारा सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है, जिससे संकेत मिलते हैं कि हैंडसेट को जल्द ही US में लॉन्च किया जाएगा।
लिस्टिंग के अनुसार, Galaxy A8s में 6.3 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल होगा। इसके अलावा डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस होगा।
प्रेस रेंडर के मुताबिक, गैलेक्सी A8s के बैक पर तीन कैमरा दिए जाएंगे। ये तीनों लेंस गैलेक्सी A7 (2018) की तरह बैक पैनल के बाएं सिरे पर वर्टिकली रखे जाएंगे। कैमरा मोड्यूल में एक छोटा LED फ़्लैश और एलिप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि Galaxy A8s में Galaxy A7 (2018) के समान कैमरा सेटअप होगा जो कि 8MP 120-डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस, 5MP डेप्थ-सेंसिंग कैमरा और 24MP का तीसरा कैमरा होगा। इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट पर 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।